नई दिल्लीPublished: Dec 27, 2021 01:13:04 pm
Bhavana Chaudhary
चूंकि यह ब्रांड का नया फ्लैगशिप मॉडल होगा, इसलिए Codename Y17 देश की सबसे महंगी मारुति सुजुकी कार होगी।
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी घरेलू बाजार के लिए कई नई एसयूवी पर काम कर रही है। जिसमें Jimny की लॉन्च को लेकर कंपनी पहले ही बयान दे चुकी है, मिली जानकारी के मुताबिक मारुति जिम्नी के अलावा एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पर भी काम कर रही है, जिसका कोडनेम YTB रखा गया है।