Published: Jun 01, 2023 04:13:40 pm
Bani Kalra
Maruti sale decline: पिछले साल की समान अवधि में इस बार मारुति सुजुकी Alto और S-Presso की बिक्री में बहुत बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। जिससे यह साफ़ पता चलता है कि अब ग्राहक इन दोनों कारों से दूरी बना रहे हैं।
Maruti Alto, S-Presso sale down: एक समय था जब देश में मारुति सुजुकी की छोटी कारों का दबदबा था। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया छोटी कारों की जगह लोग अब थोड़ी और महंगी और प्रीमियम कारों की तरफ शिफ्ट होने लगे है.. इसके कई कारण हो सकते हैं। इस समय मारुति सुजुकी के पास कई छोटी कारें मौजूद हैं। जिनमें Alto, S-Presso,Celerio और WagonR शामिल हैं।
मारुति सुजुकी ने पिछले महीने (मई 2023) की बिक्री के नतीजे जारी किये हैं, जिसमे कंपनी की मौजूदा कारों की बिक्री के नंबर भी हैं। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि पिछले साल की समान अवधि में इस बार मारुति सुजुकी Alto और S-Presso की बिक्री में बहुत बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। जिससे यह साफ़ पता चलता है कि अब ग्राहक इन दोनों कारों से दूरी बना रहे हैं। आइये नज़र डालते हैं पिछले की बिक्री पर...