नई दिल्लीPublished: Jan 12, 2022 07:36:11 pm
Ashwin Tiwary
मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार Maruti Alto बीते दिसंबर महीने में टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट से बाहर हो गई और सबको पछाड़ते हुए मारुति की टॉल ब्वॉय ने नंबर वन की पोजिशन पर कब्जा जमाया है।
पैसेंजर कार सेग्मेंट में मारुति सुजुकी हमेशा से ही टॉप पर रही है। कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो मेंटनेंस के चलते लोग मारुति की कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। दशकों से बेस्ट सेलिंग कारों की सूचि में मारुति की कारों का जलवा रहा है, लेकिन बीते दिसंबर महीने में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। लंबे समय से मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार Maruti Alto बीते दिसंबर महीने में टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट से बाहर हो गई और सबको पछाड़ते हुए मारुति की टॉल ब्वॉय ने नंबर वन की पोजिशन पर कब्जा जमाया है।