कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स
मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट हैचबैक को कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स के साथ लोड करेगी। अभी तक सामनें आए टीजर के मुताबिक बलेनो में एक हेड-अप डिस्प्ले मिलेगी, जो स्पीड, ओडोमीटर, गियर इंडिकेटर, आरपीएम जैसी कई खास जानाकरी देगी। इसके साथ ही मारुति बलेनो में 360 व्यू कैमरा भी दिया जाएगा ताकि हैचबैक को तंग कोनों में नेविगेट करने में मदद मिल सके।
नई इंफोटेनमेंट स्क्रीन
2022 मारुति सुजुकी बलेनो नई इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ आएगी। कार के अंदर डैशबोर्ड पर अब मारुति के नए 9-इंच डिजिटल एचडी टचस्क्रीन सिस्टम, स्मार्टप्ले प्रो+ और सराउंड साउंड फीचर्स के साथ ARKAMYS से लैस होगा। इसके साथ ही यह हचबैक Apple CarPlay और Android Auto जैसे फीचर को भी स्पोर्ट करेगी।
ये भी पढ़ें : रतन टाटा ने ली Electric Nano की डिलीवरी, सिंगल चार्ज में चलेगी 200km, इस स्टार्टअप कंपनी ने किया तैयार
पहले से ज्यादा सुरक्षित
नई मेड-इन-इंडिया मारुति बलेनो प्रीमियम हैचबैक का दो एयरबैग के साथ पिछले साल लैटिन अमेरिकी एजेंसी लैटिन एनसीएपी द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया था। जिसमें इस कार ने जीरो स्टार रेटिंग हासिल की। हालाँकि, मारुति ने वादा किया है, कि नई पीढ़ी की बलेनो में अधिक सुरक्षा सुविधाएँ होंगी, जिसमें छह एयरबैग शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : 2 लाख के भीतर मिल रही हैं, Maruti और Hyundai की कारें, गांरटी, वारंटी के साथ नहीं पड़ेगी इंश्योरेंस कराने की भी जरूरत
नए डिजाइन के साथ इतनी हो सकती है कीमत
लॉन्च से पहले मारुति सुजुकी बलेनो के बारे में काफी कुछ खुलासा हो चुका है। इस प्रीमियम हैचबैक के एक विज्ञापन से पता चलता है, कि 2022 बलेनो को वाइड ग्रिल के साथ एक नया फ्रंट डिजाइन और तीन-एलिमेंट्स डीआरएल के साथ हेडलाइट्स का एक नया सेट मिलेगा। कीमत की बात करें तो जानकारों का मानना है, कि इस कार को 6.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा जा सकता है।