Published: Feb 11, 2023 08:59:43 pm
Bani Kalra
इस सेगमेंट में इस समय मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई आई 20, टाटा अल्ट्रोज और टोयोटा ग्लान्ज़ा जैसी कारें मौजूद हैं। लेकिन इन सब में बिक्री के मामले में लम्बाई छलांग लगाईं है बलेनो ने
Best Selling Cars: भारत में प्रीमियम हैचबैक कारों की डिमांड कम भले ही हुई है लेकिन पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुई है। इस सेगमेंट बायर्स आरामदायक छोटी प्रीमियम कार खरीदने में दिलचस्पी रखता है और इसलिए यह सेगमेंट अभी भी पूरी तरह से आगे बढ़ रहा है। इस सेगमेंट में इस समय मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई आई 20, टाटा अल्ट्रोज और टोयोटा ग्लान्ज़ा जैसी कारें मौजूद हैं। लेकिन इन सब में बिक्री के मामले में लम्बाई छलांग लगाईं है बलेनो ने ....बिक्री के मामले में इस कार ने बाकी सभी प्रीमियम हैचबैक कारों को पीछे छोड़ दिया है। और यहां अंतर भी 50% से ज्यादा का है...आइये जानते हैं किस कंपनी ने बेचीं कितनी कारें...