Published: Jan 10, 2023 10:39:47 am
Bani Kalra
पिछले महीने कारों पर मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट भी ग्राहकों को आकर्षित करने में असफल रहे हैं। लेकिन एक कार ऐसी भी है जिसकी बिक्री भरे ही गिरी हो फिर वो नंबर वन पर अपनी जगह को पक्की करने में सफल रही है।
बिक्री के मामले में दिसंबर का महीना कार बाजार के लिए कुछ खास नहीं गया। कारों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है, यानी ऑफर्स और डिस्काउंट भी ग्राहकों को आकर्षित करने में असफल रहे हैं। लेकिन एक कार ऐसी भी है जिसकी बिक्री भरे ही गिरी हो फिर वो नंबर वन पर अपनी जगह को पक्की करने में सफल रही है।
हम बात कर रहे हैं Maruti Suzuki Baleno के बारे में.. पिछले महीने Baleno की 16,932 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने इसकी 14,458 यूनिट्स की बिक्री की... अब यहां तक तो ठीक है लेकिन पिछले साल नवंबर महीने (Nov 2022) में Baleno की 20,945 यूनिट्स की बिक्री हुई। ऐसे में कंपनी ने इस बार 4,013 यूनिट्स कम बेचीं हैं, जिसकी वजह से कंपनी की बिक्री में 19.16% की गिरावट देखने को मिली हैं।