नई दिल्लीPublished: Sep 22, 2022 07:39:14 pm
Ashwin Tiwary
Kia Carens ने बेहद ही कम समय में ग्राहकों के बीच अच्छी पकड़ बना ली है। अलग-अलग सीटिंग लेआउट और कॉन्फ़िगरेशन में आने वाली इस एमपीवी के डीजल वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड तकरीबन 10 महीनों तक पहुंच गया है।
इंडियन मार्केट में ज्यादा सीटिंग कैपिसिटी और स्पेस वाली कारों की डिमांड हमेशा से रही है। ज्यादातर लोग ऐसी खरीदना चाहते हैं जिसमें एक साथ पूरी फैमिली यात्रा कर सके। आमतौर पर एमपीवी सेग्मेंट की 7-सीटर कारों को इसके लिए सबसे मुफीद माना जाता है। इस मामले में बाजार में कुछ ऐसी कारें मौजूद हैं जो आपकी जरूरत को पूरा करती हैं। एमपीवी सेग्मेंट में तीन कारों की डिमांड सबसे ज्यादा है, दिलचस्प बात ये है कि ये कारें बेंच सीट के साथ ही कैप्टन सीट विकल्प में भी उपलब्ध हैं। आज हम आपको उन 7-सीटर कारों के बारे में बताऐंगे जिनकी डिमांड सबसे ज्यादा है, और भारी मांग के चलते इनका वेटिंग पीरियड भी लगातार बढ़ता जा रहा है।