scriptMaruti Ertiga To Kia Carens Best 7 Seater Family Car with high waiting period | इन 7-सीटर फैमिली कारों की जबरदस्त डिमांड! डिलीवरी के लिए करना पड़ेगा महीनों इंतज़ार | Patrika News

इन 7-सीटर फैमिली कारों की जबरदस्त डिमांड! डिलीवरी के लिए करना पड़ेगा महीनों इंतज़ार

locationनई दिल्लीPublished: Sep 22, 2022 07:39:14 pm

Submitted by:

Ashwin Tiwary

Kia Carens ने बेहद ही कम समय में ग्राहकों के बीच अच्छी पकड़ बना ली है। अलग-अलग सीटिंग लेआउट और कॉन्फ़िगरेशन में आने वाली इस एमपीवी के डीजल वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड तकरीबन 10 महीनों तक पहुंच गया है।

kia_carens_waiting_period-amp.jpg
Best 7 Seater Family Car with high waiting period

इंडियन मार्केट में ज्यादा सीटिंग कैपिसिटी और स्पेस वाली कारों की डिमांड हमेशा से रही है। ज्यादातर लोग ऐसी खरीदना चाहते हैं जिसमें एक साथ पूरी फैमिली यात्रा कर सके। आमतौर पर एमपीवी सेग्मेंट की 7-सीटर कारों को इसके लिए सबसे मुफीद माना जाता है। इस मामले में बाजार में कुछ ऐसी कारें मौजूद हैं जो आपकी जरूरत को पूरा करती हैं। एमपीवी सेग्मेंट में तीन कारों की डिमांड सबसे ज्यादा है, दिलचस्प बात ये है कि ये कारें बेंच सीट के साथ ही कैप्टन सीट विकल्प में भी उपलब्ध हैं। आज हम आपको उन 7-सीटर कारों के बारे में बताऐंगे जिनकी डिमांड सबसे ज्यादा है, और भारी मांग के चलते इनका वेटिंग पीरियड भी लगातार बढ़ता जा रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.