नई मिड साइज एसयूवी
मारुति सुजुकी और टोयोटा संयुक्त रूप से भारतीय बाजार के लिए एक नई मिड साइज एसयूवी तैयार कर रही हैं। यह नई एसयूवी Hyundai Creta, Kia Seltos, VW Taigun, Skoda Kushaq और MG Astor को टक्कर देगी। नया मॉडल टोयोटा के डीएनजीए (Daihatsu New Generation Architecture) प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। जिसे पेट्रोल इंजन के साथ टोयोटा के हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस किया जाएगा। उम्मीद है, कि इस कार की कीमत 10 लाख के भीतर तय की जाएगी।
ये भी पढ़ें : अब पुरानी Splendor भी बन जाएगी इलेक्ट्रिक, सिंगल चार्ज में चलेगी 151km महज इतना आएगा खर्च
नई मारुति जिम्नी
लाइफस्टाइल एसयूवी की बढ़ती मांग को देखते हुए मारुति देश में अपनी विश्व स्तर पर लोकप्रिय जिम्नी एसयूवी लाने की योजना बना रही है। कंपनी एसयूवी का 5-डोर वर्जन तैयार कर रही है, जिसके 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद है। रिपोर्ट है, कि कंपनी नए 5-डोर मॉडल के साथ 3-डोर वर्जन भी लॉन्च कर सकती है। कीमत की बात करें तो जानकारों का मानना है, कि यह 5-डोर वर्जन 10 लाख की शुरुआती कीमत पर उतारा जाएगा।
ये भी पढ़ें : माइलेज की बाप है Maruti की यह कार, एक बार पेट्रोल भरवाकर कर सकते हैं 26kmpl का सफर
नई कूप एसयूवी
इसके साथ ही मारुति एक कूप SUV भी तैयार कर रही है, जिसे Vitara Brezza के साथ पोजिशन किया जाएगा। उम्मीद है कि नया मॉडल विटारा ब्रेज़ा का अधिक प्रीमियम विकल्प होगा। रिपोर्ट है, कि यह Futuro-e Concept का प्रोडक्शन वर्जन हो सकता है। कोडनेम YTB के नाम से जानी जानें वाली नई कूप SUV के सुजुकी के हल्के HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की संभावना है जो बलेनो, अर्टिगा और सियाज़ पर आधारित है। कीमत की बात करें तो इस कार के 8 लाख की कीमत पर लॉन्च होने की संभावना है।