scriptलोग धड़ल्ले से खरीद रहे हैं यह छोटी सस्ती कार, कीमत महज 3.15 लाख रुपये और देती है 31 Km का माइलेज | Maruti Alto becomes best selling car with 17389 units in October 2021 | Patrika News

लोग धड़ल्ले से खरीद रहे हैं यह छोटी सस्ती कार, कीमत महज 3.15 लाख रुपये और देती है 31 Km का माइलेज

locationनई दिल्लीPublished: Nov 25, 2021 10:21:47 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

मारुति सुज़ुकी ऑल्टो अक्टूबर 2021 में 17,389 यूनिट्स की बम्पर सेल के साथ कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार बन गई है।

alto.png

Maruti Suzuki Alto

नई दिल्ली। एसयूवी और लग्ज़री गाड़ियों की भारतीय मार्केट में बढ़ती लोकप्रियता के बावजूद देश के ज़्यादातर लोग सस्ती और ज़्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियों के दीवाने हैं। लोगों के बजट में आने के साथ ही ये गाड़ियां बेहतरीन फीचर्स और शानदार माइलेज देती है, जिससे भारतीय मार्केट में इनकी सबसे ज़्यादा डिमांड रहती है।
बेस्ट सेलिंग कार

बात अगर अक्टूबर 2021 की सेल्स रिकॉर्ड की करें, तो मारुति सुज़ुकी की 10 गाड़ियों ने टॉप 25 सेलिंग लिस्ट में जगह बनाई। कंपनी की तरफ से बेस्ट सेलिंग कार का स्थान ऑल्टो (Alto) को मिला है। ऑल्टो कंपनी की सबसे लोकप्रिय किफायती कार है। अक्टूबर 2021 में बम्पर सेल के साथ कंपनी ने ऑल्टो की 17,389 यूनिट्स बेची। हालांकि अगर अक्टूबर 2020 के आंकड़ों से तुलना की जाए तो पिछले साल अक्टूबर में 17,850 यूनिट्स की सेल के मुकाबले इस साल अक्टूबर में ऑल्टो की सेल में लगभग 3% की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि सितंबर 2021 में बेची गई 12,143 यूनिट्स की तुलना में मंथ टू मंथ 43% की वृद्धि देखने को मिली।
maruti_suzuki_alto.jpg
यह भी पढ़े – इन 7 शानदार फीचर्स के साथ आ रही है नई Maruti Brezza, दिग्गज मॉडलों को देगी कड़ी टक्कर

फीचर्स

मारुति सुज़ुकी की नई Alto 800 एक 4-5 सीटर कार है, जिसमें कंपनी की तरफ से रिमोट कीलैस एंट्री, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, मोबाइल डॉक, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डुअल टोन डैशबोर्ड, एडजस्टेबल हेडलाइट्स जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। 796 सीसी के पेट्रोल इंजन के साथ कार को 40.36bhp पावर और 60Nm का टॉर्क मिलता है। साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध है।
कंपनी की तरफ से Alto 800 का सीएनजी मॉडल भी उपलब्ध है, जिसमें 796 सीसी का ही इंजन मिलता है और इसमें पेट्रोल वैरिएंट के सभी फीचर्स मिलते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो