Published: Jun 09, 2023 04:22:34 pm
Bani Kalra
All-New Tour H1(Alto K10) को लॉन्च कर दिया है जोकि सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कमर्शियल हैचबैक कार है। यानि अब जल्द ही यह मॉडल आपको टेक्सी में भी दिखाई देगी । खास बात यह है कि इसमें आपको पेट्रोल के साथ CNG का भी ऑप्शन मिलेगा।
All-New Tour H1(Alto K10) को लॉन्च कर दिया है जोकि सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कमर्शियल हैचबैक कार है। यानि अब जल्द ही यह मॉडल आपको टेक्सी में भी दिखाई देगी । खास बात यह है कि इसमें आपको पेट्रोल के साथ CNG का भी ऑप्शन मिलेगा। Alto K10 पहले से ही मार्केट में उपलब्ध है जोकि पर्सनल यूज़ के लिए उतारी गई थी, लेकिन अब यह कमर्शियल यूज़ के लिए पेश की गई है। इस कार में नेक्स्ट जरेशन ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन लगा है जोकि माइलेज और परफॉरमेंस के लिहाज से काफी शानदार इंजन है। आइये जानते हैं इस नए मॉडल की कीमत और इसके तमाम फीचर्स के बारे में...