Published: Feb 28, 2023 09:09:38 pm
Bani Kalra
Baleno AMT: माइलेज के लिहाज बलेनो का कोई जवाब नहीं है, लम्बे सफ़र पर जाने के लिए यह एक बेस्ट कार है। इसका केबिन स्पेशियस है। कार की सीटों की कुशनिंग सॉफ्ट है और ये काफी सपोर्टिव हैं और पिछली सीटों को भी आरामदायक कहा जा सकता है।
Maruti Baleno AMT: मारुति सुजुकी की नई बलेनो को आये हुए एक साल से भी ज्यादा समय हो गया है लेकिन इस कार के प्रति दीवानगी अभी तक कम नहीं हो थी है। जब से नए अवतार में आई है तब से इसे खरीदने वालों की लाइन थोड़ी लम्बी हो गई है। कार सिर्फ पेट्रोल इंजन में है क्योंकि मारुति सुजुकी डीजल कारें नहीं बनाती। नई बलेनो अब पेट्रोल इंजन के साथ CNG में भी उपलब्ध है, इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और AMT की सुविधा मिलती है। कार की कीमत 6.56 लाख से लेकर 9.83 लाख रुपये तक जाती है । इस रिपोर्ट में हम बलेनो AMT के बारे में बात कर हैं और आपको बता रहे हैं कि सिटी से लेकर हाइवे पर इसकी परफॉरमेंस कैसी रहती है। इसलिए इस कार को खरीदने से पहले इस रिपोर्ट पर जरूर गौर करें...