ये है भारत की सबसे सस्ती Sedan कार, 1 लीटर में देती है 28.09 किमी का माइलेज

Sajan Chauhan | Publish: Sep, 05 2018 11:22:45 AM (IST) कार
मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) 1248 सीसी का डीजल इंजन और 1373 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है।
भारत में मारुति सुजुकी की कारें सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं। अगर आप कोई नई सेडान खरीदने का प्लान कर रहे हैं और अधिक कीमत होने की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं तो आज हम आपको भारत की सबसे सस्ती और अधिक माइलेज देने वाली सेडान कार मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं कैसी है ये सेडान और कैसे हैं इसके फीचर्स।
ये भी पढ़ें- महज 1.5 लाख रुपये में मिल रही है ये शानदार कार, माइलेज देती है 32 किमी से भी ज्यादा
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में (डीजल वेरिएंट) में 1248 सीसी का 16वी डीडीआईएस डीजल इंजन दिया गया है जो कि 88.5 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये कार प्रति लीटर डीजल में 28.09 किमी का माइलेज देती है। (पेट्रोल वेरिएंट) इस कार में 1373 सीसी का 16वी के14बी वीवीटी पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 91.1 बीएचपी की पावर और 130 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये कार प्रति लीटर डीजल में 20.73 किमी का माइलेज देती है। ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आती है। इस कार में 43 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। ये कार सिर्फ 14 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है और अधिकतम रफ्तार 190 किमी प्रति घंटा है।
ये भी पढ़ें- भारत में आ रहा है अब तक का सबसे महंगा स्कूटर, इन खास खूबियों से होगा लैस
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में पावर एडजेस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, पावर विंडो, एसी, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, पावर स्टीयरिंग और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पार्किंग कैमरा, पार्किंग सेंसर और फॉग लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो नई सियाज की एक्स शोरूम लगभग 8.19 से 10.97 लाख रुपये है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Car News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi