Published: Sep 12, 2023 11:44:52 am
Bani Kalra
कभी सेगमेंट पर राज करने वाली सेडान कार ‘Ciaz’ की बिक्री काफी तेजी से गिर रही है, कंपनी इस कार बेचने की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन सफल नहीं हो पा रही है।
Maruti Ciaz sales Down: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने अपनी अगस्त महीने की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। हर बार की तरह इस बार भी कंपनी ने सबसे ज्यादा कारें बेची है। हर महीने कारों की बिक्री कम और ज्यादा होती रहती है जोकि कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन कभी सेगमेंट पर राज करने वाली सेडान कार ‘Ciaz’ की बिक्री काफी तेजी से गिर रही है, कंपनी इस कार बेचने की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन सफल नहीं हो पा रही है। हालात ये हैं कि इस समय सियाज मारुति की सबसे कम बिकने वाली कार रह गई है। पिछले महीने कंपनी ने इसकी 849 यूनिट्स की बिक्री की थी जबकि बीते साल की समान अवधि में यह बिक्री 1,516 यूनिट्स की हुई थी।