scriptMaruti Suzuki Dzire achieves 25 lakh sales milestone India’s highest selling sedan | Maruti Suzuki Dzire बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार, 25 लाख की बिक्री का बनाया रिकॉर्ड | Patrika News

Maruti Suzuki Dzire बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार, 25 लाख की बिक्री का बनाया रिकॉर्ड

Published: Sep 15, 2023 12:10:28 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Maruti Suzuki Dzire: मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि उसकी कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर की 25 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। इसी के साथ यह सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार भी बन गई है।

 

 

dzire_maruti.jpg

MAruti Suzuki Dzire: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि उसकी कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर की 25 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। इसी के साथ यह सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार भी बन गई है। बड़ी बात ये है अभी तक इंडस्ट्री में कोई भी अन्य सेडान कार 1 मिलियन की बिक्री के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई है। डिजायर की इस समय 50% से ज्यादा मार्केट शेयर है। भारत में डिजायर का असली मुकाबला हौंडा अमेज और हुंडई Aura से है। डिजायर की कीमत 6.52 लाख रुपये से शुरू होती है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.