Published: Sep 15, 2023 12:10:28 pm
Bani Kalra
Maruti Suzuki Dzire: मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि उसकी कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर की 25 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। इसी के साथ यह सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार भी बन गई है।
MAruti Suzuki Dzire: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि उसकी कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर की 25 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। इसी के साथ यह सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार भी बन गई है। बड़ी बात ये है अभी तक इंडस्ट्री में कोई भी अन्य सेडान कार 1 मिलियन की बिक्री के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई है। डिजायर की इस समय 50% से ज्यादा मार्केट शेयर है। भारत में डिजायर का असली मुकाबला हौंडा अमेज और हुंडई Aura से है। डिजायर की कीमत 6.52 लाख रुपये से शुरू होती है।