scriptMaruti suzuki eeco cheapest 7 seater cars records high sales in may 2023 | एक बार फिर मारुति की इस सस्ती 7 सीटर कार की जमकर हुई बिकी, 27km की देती है माइलेज | Patrika News

एक बार फिर मारुति की इस सस्ती 7 सीटर कार की जमकर हुई बिकी, 27km की देती है माइलेज

Published: Jun 01, 2023 02:39:09 pm

Submitted by:

Bani Kalra


Maruti cheapest 7 seater cars:
मई महीने में मारुति सुजुकी ईको की बिक्री में बेहतर ग्रोथ देखने को मिली है, पिछले महीने कंपनी ने EECO की 12,818 यूनिट्स की बिक्री कर डाली जबकि जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 10,482 यूनिट्स की बिक्री का रहा था।




eeco.jpg


Maruti Suzuki Eeco: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी मई महीने की बिक्री के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार भी फिर से कंपनी की इस सबसे सस्ती 7 सीटर कार ‘Eeco’ की जमकर बिक्री हुई है। यह एक मल्टीपर्पस गाड़ी है। Maruti Eeco को 13 वेरिएंट में आती है। इसे 5 सीटर से लेकर 7 सीटर में उपलब्ध है। पर्सनल यूज़ के अलावा इसका इस्तेमाल एम्बुलेंस तक में किया जा सकता है। Eeco को बेहतर बनाने के लिए इसमें कुछ नए और अच्छे बदलाव भी किये हैं।

कीमत की बात करें तो नई Eeco की एक्स-शो रूम कीमत 5.24 लाख रुपये से शुरू होती है। इस गाड़ी की बिक्री लगातार बढ़ रही है। सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, स्लाइडिंग डोर्स, इम्मोबिलाइजर, इल्युमिनेटेड हैजर्ड स्विच, चाइल्ड लॉक और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइये जानते हैं इसकी सेल्स रिपोर्ट के बारे में...


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.