scriptMaruti Suzuki Jimny launched in india monthly subscription fee starting from rs 33550 | Maruti Suzuki Jimny भारत में हुई लॉन्च, सिर्फ 33,550 रुपये देकर ला सकते हैं घर! जानिये ऑफर | Patrika News

Maruti Suzuki Jimny भारत में हुई लॉन्च, सिर्फ 33,550 रुपये देकर ला सकते हैं घर! जानिये ऑफर

Published: Jun 07, 2023 12:43:40 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Maruti Jimny Price launch: मारुति सुजुकी ने नई Jimny की एक्स-शो रूम कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होती है। यह एक लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट है, जिसका मुकाबला थार से माना जा रहा है।


jimny_car.jpg

Maruti Suzuki Jimny Price: मारुति सुजुकी ने आज भारत में अपनी लोकप्रिय ऑफ रोड एसयूवी Jimny को लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमतों का भी ऐलान कर दिया है। भारत में नई Jimny की एक्स-शो रूम कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होती है। यह एक लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट है, जिसका मुकाबला थार से माना जा रहा है, लेकिन थार का डिजाइन काफी ज्यादा इम्प्रेस करता है और रोड पर जब थार चलती है तो हर कोई उसे एक बार तो जरूर देखना पसंद करता है, लेकिन क्या नई Jimny भी कुछ ऐसा ही कमाल कर पाएगी ? यह जल्द ही हमें पता चल जाएगा। मारुति की नई Jimny सिर्फ 2 वेरिएंट में आई है, जिसमें जीटा और अल्फा ट्रिम मौजूद हैं और इनमें 3 मैनुअल और 3 ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में पेश किया गया है। खास बात यह है कि आप इसे गाड़ी को मंथली सब्सक्रिप्शन ऑफर के तहत भी ले सकते हैं। आप 33,550 मंथली चार्ज पर नियम और शर्तों के अनुसार इस गाड़ी को घर ला सकते हैं।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.