scriptMaruti Suzuki launches new Engage MPV based on Toyota Innova Hycross on 5th July | 5 जुलाई को मारुति सुजुकी लॉन्च करेगी नई 7 सीटर एमपीवी, टोयोटा की इस गाड़ी पर होगी बेस्ड | Patrika News

5 जुलाई को मारुति सुजुकी लॉन्च करेगी नई 7 सीटर एमपीवी, टोयोटा की इस गाड़ी पर होगी बेस्ड

Published: Jun 09, 2023 01:00:59 pm

Submitted by:

Bani Kalra

मारुति सुजुकी ‘Engage’ नाम से एक नई लग्जरी एमपीवी लॉन्च करने जा रही है, कंपनी इस नए मॉडल को अगले महीने 5 तारीख (5 जुलाई) को लॉन्च करेगी।

new_mpv_maruti_suzuki.jpg
Maruti Engage MPV


Maruti Suzuki Engage:
जुलाई का महीना कार बाजर के लिए काफी खास होने वाला है, क्योंकि नई कारें बाजार में दस्तक देने वाली हैं। हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी नई Jimny को लॉन्च किया है। अब कंपनी एक नए सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। हालाकि एमपीवी सेगमेंट में कंपनी पहले से ही है लेकिन इस बार सेगमेंट थोड़ा लग्जरी होने को है। पिछले एक साल में मारुति सुज़ुजी ने कई नए मॉडल पेश किये हैं, जोकि ग्राहकों को पसंद आ रहे हैं।

अब कंपनी Engage नाम से एक नई लग्जरी एमपीवी लॉन्च करने जा रही है, कंपनी इस नए मॉडल को अगले महीने 5 तारीख (5 जुलाई) को लॉन्च करेगी, इसके लिए कंपनी ने मारुति ने इनवाईट भी जारी कर दिया है, जिसमें नए मॉडल की एक इमेज दिखाई गई है।




Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.