scriptमारुति सुजुकी अपनी हैचबैक कार स्विफ्ट में ऐड करने जा रही है यह नया फीचर | Patrika News
कार

मारुति सुजुकी अपनी हैचबैक कार स्विफ्ट में ऐड करने जा रही है यह नया फीचर

3 Photos
6 years ago
1/3

हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी की आॅल न्यू जेन स्विफ्ट को मार्केट में अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। अब कंपनी ने इस बजट फैमिली कार में एक नया फीचर ऐड करने जा रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस हैचबैक कार को 6—स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश करेगी जो कि कार के ड्राइविंग परफॉर्मेंस को और दमदार बनाएगा।

2/3

आॅटो एक्स्पो 2018 में लॉन्च हुई स्विफ्ट हैचबैक में 5—स्पीड गियरबॉक्स के साथ आई थी। स्विफ्ट के अलावा मारुति की भारत में बिकने वाली सभी कारें (ऑल्टो से लेकर सियाज तक) 5 स्पीड गियरबॉक्स पर चलती हैं। लेकिन हाल ही में कंपनी ने अपनी कारों में 6 स्पीड गियरबॉक्स की लगाने की पुष्टि की है। इसका कोडनेम MF30 है और यह इस साल बनने वाली सभी कारों में होगा।

3/3

बताया जा रहा है कि मारुति पहले साल में 50,000 यूनिट्स में यह फीचर लेकर आएगी और 2020 तक इसकी डिमांड बढ़कर 4 लाख यूनिट पहुंचने की उम्मीद है। मारुति सुजुकी की प्रतिस्पर्धी कंपनी हुंडई भी Elite i20, वर्ना, एलांट्रा और क्रेटा में यह फीचर लाने वाली है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.