बताया जा रहा है कि, इस कार को कंपनी नए प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी, और ये मौजूदा Maruti Brezza के मुकाबले ज्यादा अपडेटेड फीचर्स के साथ पेश की जाएगी। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मारुति सुजुकी और टोयोटा अपने एक एग्रीमेंट के तहत अपनी तकनीक और प्लेटफॉर्म को एक दूसरे से साझा कर रहे हैं। तो इस कार को टोयोटा के DNGA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, तीन पंक्तियों और 7 सीटों वाली इस एसयूवी को Y17 कोडनेमे दिया गया है।
यह भी पढें: 20 रुपये में 100Km का सफर कराएगी ये सस्ती Electric Scooter, कीमत बस इतनी
इसमें कोई दो राय नहीं है कि बीते कुछ सालों में देश में मिड-साइज एसयूवी गाड़ियों की डिमांड में तेजी देखने को मिली है। इस समय बाजार में हुंडई अल्कज़ार, टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसे कई मॉडल मौजूद हैं। मारुति की इस आने वाली 7 सीटर कार में Ertiga के ऑर्किटेक्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके मिडल रो (दूसरी पंक्ति में) कैप्टन सीट दिया जा सकता है, जैसा कि आपको XL6 में देखने को मिलता है। ख़ास बात ये है कि इस कार को 6 और 7, दोनों सीटिंग लेआउट के साथ पेश किया जाएगा।

जहां तक फीचर्स की बात है तो Maruti के इस 7 सीटर कार में नए बड़े ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ कनेक्टेड तकनीक, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक एसिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC) और हिल होल्ड एसिस्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
यह भी पढें: नितिन गडकरी ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक कार, 1359Km की रेंज और कीमत है इतनी
हालांकि अभी इस 7 सीटर एसयूवी के इंजन मैकेनिज्म के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इस कार में हाइब्रिड तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि इसके माइलेज को बेहतर बनाते में मदद करता है।