जैसा कि मारुति की ये नई एसयूवी Toyota Hyryder पर बेस्ड है इसका इंटीरियर, इंजन और कुछ अन्य पार्ट्स इससे मिलते-जुलते होंगे। हालांकि, Maruti Vitara की स्टाइल अलग होगी जो इसे Hyyder से अलग करेगी। फीचर-सेट काफी हद तक समान होने की संभावना है। जहां तक कीमत की बात है तो इसकी कीमत भी Hyryder के ही लगभग बराबर या थोड़ी कम हो सकती है। बताया जा रहा है कि आगामी 20 जुलाई को इस एसयूवी की बुकिंग शुरू की जाएगी और इसका प्रोडक्शन अगस्त महीने से शुरू किया जा सकता है। कंपनी इसके कीमत का खुलासा फेस्टिव सीजन के मौके पर कर सकती है।

इंजन क्षमता और परफॉर्मेंस:
Maruti Vitara में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता के दो तरह के इंजन का इस्तेमाल करेगी, जिसके एक वेरिएंट में माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा और दूसरे वेरिएंट में स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक से लैस इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसका स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन 24 से 25 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देगी, जो कि डीजल इंजन वाले एसयूवी खरीदने वालों के लिए बेहतर विकल्प होगा।
माइल्ड हाइब्रिड वर्जन 103 Bhp की पावर और 135 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो कि 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। वहीं स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन का पेट्रोल इंजन 91 Bhp की पावर और इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 79 Bhp की पावर जेनरेट करता है। स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन को कंपनी सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश करेगी।

Maruti Vitara में मिलेंगे ये ख़ास फीचर्स:
हालांकि लॉन्च से पहले फीचर्स के बारे में कुछ भी कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी, लेकिन जैसा कि ये तय है कि ये एसयूवी Toyota Hyryder पर बेस्ड होगी तो इस एसयूवी उससे मिलते-जुलते फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ और लेदर-क्लैड डैशबोर्ड के साथ डुअल-टोन इंटीरियर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम , ESP, हिल-होल्ड असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
इनसे होगा मुकाबला:
बाजार में आने के बाद Maruti Vitara मिड-साइज एसयूवी सेग्मेंट में मुख्य रूप से Hyundai Creta, Kia Seltos और Skoda Kushaq जैसे मॉडलों को टक्कर देगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इसकी कीमत क्या तय करती है। जैसा कि मारुति सुजुकी की छवि एक किफायती वाहन निर्माता की है तो इस एसयूवी की कीमत अपने सेग्मेंट में सबसे कम रहने की उम्मीद है।