कितनी बढ़ी कीमत?
मारुति सुज़ुकी ने अपनी हैचबैक कार वैगन-आर की कीमत 30,000 रुपये तक बढ़ा दी हैै। ऐसे में इसके सभी वैरिएंट्स को खरीदना अब आपकी जेब पर पहले से ज़्यादा भारी पड़ने वाला हैै।
किस वैरिएंट की कितनी बढ़ी कीमत?
आइए एक नज़र डालते है मारुति सुज़ुकी वैगन-आर के किस वैरिएंट की कीमत कितनी बढ़ी है।
LXi - मारुति सुज़ुकी वैगन-आर के इस वैरिएंट की कीमत पहले 4.93 लाख रुपये थी। अब यह कीमत बढ़कर 5.18 लाख रुपये हो गई है।
LXi (O) - मारुति सुज़ुकी वैगन-आर के इस वैरिएंट की कीमत पहले 4.99 लाख रुपये थी। अब यह कीमत बढ़कर 5.24 लाख रुपये हो गई है।
VXi - मारुति सुज़ुकी वैगन-आर के इस वैरिएंट की कीमत पहले 5.25 लाख रुपये थी। अब यह कीमत बढ़कर 5.50 लाख रुपये हो गई है।
VXi (O) - मारुति सुज़ुकी वैगन-आर के इस वैरिएंट की कीमत पहले 5.32 लाख रुपये थी। अब यह कीमत बढ़कर 5.57 लाख रुपये हो गई है।

यह भी पढ़ें - Maruti Suzuki Celerio का CNG अवतार हुआ पेश, 3 पॉइंट्स में समझे डिटेल्स
VXi AMT - मारुति सुज़ुकी वैगन-आर के इस वैरिएंट की कीमत पहले 5.75 लाख रुपये थी। अब यह कीमत बढ़कर 6 लाख रुपये हो गई है।
VXi (O) AMT - मारुति सुज़ुकी वैगन-आर के इस वैरिएंट की कीमत पहले 5.82 लाख रुपये थी। अब यह कीमत बढ़कर 6.07 लाख रुपये हो गई है।
LXi CNG - मारुति सुज़ुकी वैगन-आर के इस वैरिएंट की कीमत पहले 5.83 लाख रुपये थी। अब यह कीमत बढ़कर 6.13 लाख रुपये हो गई है।
LXi (O) CNG - मारुति सुज़ुकी वैगन-आर के इस वैरिएंट की कीमत पहले 5.89 लाख रुपये थी। अब यह कीमत बढ़कर 6.19 लाख रुपये हो गई है।
यह भी पढ़ें - Lamborghini से लेकर Bentley तक, विराट कोहली के कलेक्शन में शामिल हैं ये लग्ज़री गाड़ियां