scriptMaruti to Tata 3 Upcoming Compact CNG SUVs In India with 30km mileage | मारुति और टाटा की 3 नई कॉम्पैक्ट CNG एसयूवी जल्द होंगी लॉन्च, 30km की मिलेगी माइलेज! | Patrika News

मारुति और टाटा की 3 नई कॉम्पैक्ट CNG एसयूवी जल्द होंगी लॉन्च, 30km की मिलेगी माइलेज!

Published: Feb 20, 2023 10:49:25 am

Submitted by:

Bani Kalra


Maruti & Tata CNG Cars:
मारुति सुजुकी नई Fronx CNG और Brezza CNG को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जबकि टाटा मोटर्स Punch CNG भी इसी साल लेकर आएगी। इस समय देश में मारुति सुजुकी के पास सबसे ज्यादा CNG कारें हैं और अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने में लगी है।

maruti_cng_cars.jpg


Upcoming CNG Cars:
जब से डीजल इंजन भारत में बंद हुए हैं तब से CNG कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। कई बड़ी कंपनियां भी CNG सेगमेंट में एंट्री ले रही हैं। मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स अब इस सेगमेंट में तेजी से काम कर रही है। अब ये दोनों कार कंपनियां अपनी नई CNG कारों को जल्द ही लॉन्च करने जा रही हैं। मारुति सुजुकी नई Fronx CNG और Brezza CNG को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जबकि टाटा मोटर्स Punch CNG भी इसी साल लेकर आएगी। इस समय देश में मारुति सुजुकी के पास सबसे ज्यादा CNG कारें हैं और अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने में लगी है। अब चूंकि भारत में कॉम्पैक्ट SUV की मांग तेजी से बढ़ने लगी है और अब CNG किट लगने के बाद अब ये काफी किफायती होंगी। आइये जानते हैं जल्द लॉन्च होने वाली इन CNG कारों के बारे में....

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.