Published: Feb 20, 2023 10:49:25 am
Bani Kalra
Maruti & Tata CNG Cars: मारुति सुजुकी नई Fronx CNG और Brezza CNG को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जबकि टाटा मोटर्स Punch CNG भी इसी साल लेकर आएगी। इस समय देश में मारुति सुजुकी के पास सबसे ज्यादा CNG कारें हैं और अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने में लगी है।
Upcoming CNG Cars: जब से डीजल इंजन भारत में बंद हुए हैं तब से CNG कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। कई बड़ी कंपनियां भी CNG सेगमेंट में एंट्री ले रही हैं। मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स अब इस सेगमेंट में तेजी से काम कर रही है। अब ये दोनों कार कंपनियां अपनी नई CNG कारों को जल्द ही लॉन्च करने जा रही हैं। मारुति सुजुकी नई Fronx CNG और Brezza CNG को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जबकि टाटा मोटर्स Punch CNG भी इसी साल लेकर आएगी। इस समय देश में मारुति सुजुकी के पास सबसे ज्यादा CNG कारें हैं और अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने में लगी है। अब चूंकि भारत में कॉम्पैक्ट SUV की मांग तेजी से बढ़ने लगी है और अब CNG किट लगने के बाद अब ये काफी किफायती होंगी। आइये जानते हैं जल्द लॉन्च होने वाली इन CNG कारों के बारे में....