scriptMaruti to Tata launched new CNG Cars with dual cylinders in india | Maruti से लेकर Tata ला रही है 2 सिलिंडर वाली CNG कारें, अब स्पेस की नहीं होगी कोई कमी, मिलेगी जबरदस्त माइलेज | Patrika News

Maruti से लेकर Tata ला रही है 2 सिलिंडर वाली CNG कारें, अब स्पेस की नहीं होगी कोई कमी, मिलेगी जबरदस्त माइलेज

Published: Jan 31, 2023 12:34:55 pm

Submitted by:

Bani Kalra

इस रिपोर्ट में हम आपको जल्द लॉन्च होने वाली CNG कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। अगर आप एक नई CNG कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है...

dual_cng_cars.jpg

Upcoming CNG cars: अभी तक आपको CNG कारों में Boot स्पेस नहीं मिलता था लेकिन अब इस समस्या से निजात टाटा मोटर्स ने दे दी है। टाटा मोटर्स अब जल्द ही छोटे ड्यूल सिलिंडर वाली कारें भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो में भी कंपनी इन दोनों कारों से पर्दा उठा चुकी है। इतना ही नहीं मारुति सुजुकी भी अपनी पॉपुलर SUV को CNG अवतार में ला रही है। इस रिपोर्ट में हम आपको जल्द लॉन्च होने वाली CNG कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.