खैर, अगर आप मारुति की इस लोकप्रिय हैचबैक को घर लाने का प्लान बना रहे हैं, और इसके वैरिएंट्स को लेकर किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है, हम आपको बताएंगे कि वैगनआर का कौन सा वैरिएंट फीचर्स लोडेड है, और किसमें फीचर्स की कमी आपको खल सकती है।
2022 मारुति सुजुकी वैगनआर में मिले दो डुअलजेट इंजन
नई वैगनआर पर सबसे बड़ा अपडेट सेलेरियो और नई बलेनो से प्राप्त नए इंजन हैं। वैगनआर में कंपनी ने 68hp की पॉवर के साथ 1.0-लीटर K10B इंजन को 67hp की पॉवर के साथ 1.0-लीटर K10C डुअलजेट इंजन से बदल दिया गया है जो Celerio पर पेश किया गया है।
इसी तरह बड़े 83hp पॉवर वाले 1.2-लीटर K12M इंजन को 90hp की पॉवर के साथ 1.2-लीटर K12N इंजन से बदल दिया गया है जो कि नए बलेनो, स्विफ्ट और डिजायर पर पेश किया गया है। दोनों इंजनों को 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाना जारी है। वहीं मारुति सुजुकी ने वैगनआर पर फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट को भी बरकरार रखा है।
2022 मारुति सुजुकी वैगनआर का कौन-सा वैरिएंट खरीदें
मारुति सुजुकी ने वैगनआर पर वैरिएंट लाइनअप में भी बदलाव किया है, पहले वैगनआर को तीन ट्रिम्स - एलएक्सआई, वीएक्सआई और जेडएक्सआई में पेश किया गया था। वहीं अब यह कार LXi, VXi, ZXi और नए ZXi+ ट्रिम में उपलब्ध है। जिसमें बेस एलएक्सआई की कीमत 5.40 लाख रुपये से 6.35 लाख रुपये तय की गई है, इस वैरिएंट में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, मैनुअल एसी, सेंटर लॉक, 13 इंच के स्टील के पहिये, आईडल स्टार्ट/स्टॉप ( नया) शामिल है।
2022 मारुति सुजुकी वैगन आर वीएक्सआई (5.86 लाख-6.81 लाख रुपये)
इस वैरिएंट में आपको बॉडी कलर्ड विंग मिरर और दरवाज़े के हैंडल, टिल्ट स्टीयरिंग, बिना चाबी के प्रवेश के साथ सेंट्रल लॉकिंग, मैनुअल डे/नाइट आईआरवीएम, रियर पावर विंडो, 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स, यूएसबी सॉकेट, फुल व्हील कवर, 2 स्पीकर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, 14 इंच के स्टील के पहिये, हिल-होल्ड कंट्रोल (केवल एएमटी पर) मिलते हैं।
2022 मारुति सुजुकी वैगन आर जेडएक्सआई+ (6.48 लाख-6.98 लाख रुपये)
इस वैरिएंट में आपको अलग से रियर वाइपर, वॉशर और डिफॉगर, फ्रंट फॉग लैंप्स, इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग विंग मिरर, टैकोमीटर, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, 4 स्पीकर, 14 इंच के अलॉय व्हील (नए) शामिल किए गए हैं।
कौन सा ट्रिम खरीदनें पर होगा फायदा
आज हर कोई अपनी कार में ज्यादा से जयादा फीचर्स चाहता है, और ऐसे में किसी को बेस वैरिएंट ना तो पसंद आते हैं, और ना ही कंपनी इनमें कोई खास फीचर की पेशकश करती है। तो अगर आप एक युवा हैं, तो आपके लिए इसका थर्ड वैरिएंट जेडएक्सआई+ बेस्ट रहेगा। क्योंकि इसमें आपको टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स मिल जाते हैं, और इसकी कीमत भी 7 लाख के भीतर है।