scriptभारत में लॉन्च हुई Mercedes-AMG S 63 सिडान, ये हैं फीचर्स | Mercedes-AMG S 63 Sedan launched in India | Patrika News

भारत में लॉन्च हुई Mercedes-AMG S 63 सिडान, ये हैं फीचर्स

Published: Aug 11, 2015 03:39:00 pm

भारत में मर्सिडीज लवर्स के लिए एक अच्छी खबर, मर्सिडीज-एएमजी एस 63 सीडान भारत में लॉन्च कर दी गई है

Mercedes-AMG S 63 Sedan

Mercedes-AMG S 63 Sedan

नई दिल्ली। भारत में मर्सिडीज लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है। मर्सिडीज-एएमजी एस 63 सीडान भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस कार की भारत में कीमत 2.53 करोड़ (एक्स-शोरूम, बेंगलुरू) रखी गई है। मर्सिडीज ने भारत में इस साल अपने 15 प्रोडक्ट्स उतारने का वादा किया था, जिसमें ये उसका 10वां प्रोडक्ट है।

स्पोर्टी लुक
हाल ही में कंपनी ने एएमजी एस 63 कूप लॉन्च की थी इसके बाद ही अब ये सीडान मॉडल लॉन्च किया है। लुक्स के मामले में एएमजी 63 सिडान मर्सिडीज एस क्लास से काफी अलग है। इस गाड़ी का लुक काफी हद तक स्पोर्टी है। कार का बंपर, साइड स्कर्ट्स और 19 इंच के एएमजी एलॉय इसे स्पोर्टी बनाते हैं।

इंटिरियर
कार का इंटिरियर बेहद क्लासी और अट्रेक्टिव है। कार के केबिन को ब्लैक कलर का थीम दिया गया है। साथ ही इलेक्ट्रीकली एएमजी स्पोर्ट्स सीट्स, एएमजी स्टीयरिंग व्हील, एएमजी ग्राफिक्स के साथ इंस्ट्रयूमेंट कंसोल डिस्पेल, अलुम्यूनियम पैडल शिफ्टर्स, ड्रिल्ड पैडल्स जैसी कई अन्य चीजे हैं।

इंजन
मर्सिडीज की इस शानदार सिडान का इंजन काफी पावरफुल है। इसमें 5.5 लीटर का बाईटर्बो पेट्रोल मोटर इंजन लगा है। जोकि 585 पीएस एंड 900एनएम की टॉर्क पावर देता है। साथ ही इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जैसी सुविधा भी दी गई है। कार में सात गेयर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो