script26 फरवरी को आ रही है ये आकर्षक मर्सिडीज कार, देखते ही आएगी पसंद | Patrika News
कार

26 फरवरी को आ रही है ये आकर्षक मर्सिडीज कार, देखते ही आएगी पसंद

2 Photos
6 years ago
1/2

मर्सिडीज बेंज भारत में अपनी एस-क्लास का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च करने जा रही है। खबर है की कंपनी इसें 26 फरवरी 2018 को लॉन्च कर रही है। अपडेटेड एस-क्लास मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती है। अपने सेगमेंट में इसकी टक्कर बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज, ऑडी ए8 और जगुआर एक्सजे से होगी।

2/2

नई एस-क्लास में कई कॉस्मेटिक बदलाव हुए किए गए हैं जो इसे बेहद आकर्षक बनाते हैं। इसमें नए बंपर, नई ग्रिल और रडार-बेस ड्राइवर असिस्टेंस फीचर दिए गए हैं। सबसे बड़ा बदलाव इंजन में हो सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में बीएस-6 डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो बीएस-6 डीज़ल इंजन वाली ये पहली कार होगी। यह इंजन मौजूदा मॉडल वाले 3.0 लीटर वी6 डीज़ल की जगह रिप्लेस किया जाएगा, इसकी पावर 258 पीएस है। माना जा रहा है की नया इंजन पहले से ज्यादा पावरफुल और ज्यादा माइलेज देने वाला है। भारत में बीएस-6 उत्सर्जन नियम अप्रैल 2020 से लागू होंगे। भारत में बढ़ते पोल्यूशन को कम करने के लिए बीएस-6 नियमों को लागू करना काफी जरूरी हो गया है। इसकी वजह ये है कि बीएस-6 ईंधन को दुनिया का सबसे साफ ईंधन बताया गया है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.