scriptMG ASTOR Blackstorm Limited Edition launched in india | MG Astor का BLACKSTORM लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, इस तूफ़ान के आगे टिक नहीं पायेगा कोई | Patrika News

MG Astor का BLACKSTORM लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, इस तूफ़ान के आगे टिक नहीं पायेगा कोई

Published: Sep 07, 2023 12:06:53 pm

Submitted by:

Bani Kalra

अपने ग्राहकों के लिए एम जी मोटर इंडिया ने अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी ASTOR का अब BLACKSTORM लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह मिड-स्पेक स्मार्ट ट्रिम पर बेस्ड है।

astor2.jpg

MG ASTOR BLACKSTORM Limited Edition: अपने ग्राहकों के लिए एम जी मोटर इंडिया ने अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी ASTOR का अब BLACKSTORM लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह मिड-स्पेक स्मार्ट ट्रिम पर बेस्ड है, जिसकी कीमत मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 14.48 लाख रुपये और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 15.77 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स शोरूम) से शुरू हैं। इससे पहले कंपनी ने ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया था, और अब यह दूसरा मॉडल है जोकि ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में आया है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारे में...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.