scriptMost unsafe cars as per GNCAP rating in india in July 2023 | माइलेज में हिट लेकिन सेफ्टी में फ्लॉप हैं ये कारें, नई कार खरीदने से पहले देखें लिस्ट | Patrika News

माइलेज में हिट लेकिन सेफ्टी में फ्लॉप हैं ये कारें, नई कार खरीदने से पहले देखें लिस्ट

Published: Jul 05, 2023 01:15:04 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Most unsafe cars: लेकिन देश में अभी भी कई कारें ऐसी मौजूद हैं जोकि सेफ्टी के मामले फ्लॉप हैं लेकिन फिर भी इनकी बिक्री खूब हो रही हैं। अगर आप इन दिनों एक ऐसी कार खरीदने की सोच रहे हैं जोकि सेफ्टी में तो हिट हो तो यहां हम आपको उन कारों की लिस्ट बता रहे हैं जोकि सेफ्टी के मामले में बुरी तरह से भी फ्लॉप साबित हुई हैं।


unsafe_cars_2023.jpg
Most unsafe cars

Unsafe Cars in India: कारों की सेफ्टी पर अब बात सही तरीके से होने लगी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब 10 में से 9 ग्राहक सेफ कार को खरीदना पसंद कर रहे हैं। लेकिन देश में अभी भी कई कारें ऐसी मौजूद हैं जोकि सेफ्टी के मामले फ्लॉप हैं लेकिन फिर भी इनकी बिक्री खूब हो रही हैं... इतना ही नहीं बिक्री के मामले में ये कारने टॉप 10 में अक्सर रहती हैं। अगर आप इन दिनों एक ऐसी कार खरीदने की सोच रहे हैं जोकि सेफ्टी में तो हिट हो तो यहां हम आपको उन कारों की लिस्ट बता रहे हैं जोकि सेफ्टी के मामले में बुरी तरह से भी फ्लॉप साबित हुई हैं। एक बार नई कार खरीदने से पहले इस लिस्ट को जरूर देखें...


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.