scriptनरेंद्र मोदी भी मानते हैं इस देसी कार का लोहा, सालों तक इसी कार को चलाकर किया प्रचार | narendra modi believes on mahindra scorpio | Patrika News

नरेंद्र मोदी भी मानते हैं इस देसी कार का लोहा, सालों तक इसी कार को चलाकर किया प्रचार

Published: Dec 11, 2018 09:08:42 am

Submitted by:

Vineet Singh

आज हम आपको उसी धाकड़ एसयूवी के बारे में बताने जार रहे हैं जिसके ऊपर नेता और राजनीति से जुड़ी कई सारी हस्तियां भरोसा करती हैं।

narendra modi mahindra scorpio

नरेंद्र मोदी भी मानते हैं इस देसी कार का लोहा, सालों तक इसी कार को चलाकर किया प्रचार

नई दिल्ली: आजकल देश में चुनावों का माहौल है ऐसे में आपने देखा होगा कि नेता लोग देश भर में घूम-घूम कर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं, लेकिन इस दौरान कभी आपने ये बात गौर की है क़ि ज्यादातर नेता किन कारों में चलते हैं। आपको बता दें क़ि ज्यादातर नेताओं के पास कोई महंगी विदेशी कार नहीं होती है बल्कि वो लोग भारत में ही बनी एक धाकड़ एसयूवी में चलना पसंद करते हैं जिसपर उन्हें पूरा भरोसा है। आज हम आपको उसी धाकड़ एसयूवी के बारे में बताने जार रहे हैं जिसके ऊपर नेता और राजनीति से जुड़ी कई सारी हस्तियां भरोसा करती हैं।
जिस कार की हम बात कर रहे हैं वो है महिंद्रा की स्कार्पियो जिसे आज हर कोई खरीदना चाहता है, यहां तक की हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सालों तक इस कार से ही चुनाव प्रचार करते रहे हैं और आज भी उनके पास ये धाकड़ SUV मौजूद है। तो आज इस खबर में हम आपको इस कार की खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से लोग इसे पसंद करते हैं।
महिंद्रा Scorpio mHawk के फीचर्स

नई स्कॉर्पियो दमदार mHawk इंजन से पावर्ड है, जो कि 140 bhp का हायर पावर और 320 Nm का टॉर्क देगा। इस गाड़ी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्टीयरिंग कॉलम, पैनिक ब्रेक इंडीकेशन, इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे सेफ्टी फीचर हैं। स्कॉर्पियो मल्टीपल सीटिंग ऑप्शंस में उपलब्ध है।
इसमें 7,8 और 9 सीटर जैसे ऑप्शंस हैं। इस कार का लेदर इंटीरियर्स इसे ज्यादा स्टायलिश और प्रीमियम लुक देता है. 9.1 बॉश ABS सिस्टम के साथ वाला लेटेस्ट जेनरेशन ब्रेकिंग सिस्टम हाई स्पीड ब्रेकिंग और इंपूव्ड ब्रेक फील देता है। इस SUV में प्रोजेक्टर हेडलैंप, GPS के साथ 6 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली ऑटोमैटिक टेम्प्रेचर कंट्रोल जैसे सिस्टम भी हैं। स्कॉर्पियो का मजबूत चेसिस बेस्ड SUV बिल्ड इसे दूसरी कारों के मुकाबले सेफ बनाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो