scriptइसी महीने लॉन्च होगी ये 5 नई कारें, जानिए कीमत और खूबियां | New car launches in India by november 2016 | Patrika News

इसी महीने लॉन्च होगी ये 5 नई कारें, जानिए कीमत और खूबियां

Published: Nov 04, 2016 10:48:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

इस महीने भारतीय ऑटो मार्केट में आ रही है कई सारी नई कारें

New car

New car

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल कंपनियों ने इस साल कई सारी नई कारें लॉन्च की है। नई कारें लॉन्च करने का यह सिलसिला जारी है जिसमें एक से बढ़कर यूनीक फीचर्स मॉडल्स पेश किए जा रहे हैं। कई ऑटोमोबाइल कंपनियां इस साल के अंत तक अपनी कई नई कारें उतारने जा रही है। नवंबर के इस महीने में 7 नई कारें मार्केट में आ रही है जिनमें से 2 लॉन्च हो चुकी है। फॉक्सवेगन पोलो जीटीआई और स्कोडा रेपिड लॉन्च हो चुकी है। इनके बाद अब प्रीमियम हैचबैक, सेडान, स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल और लग्जरी कारें लॉन्च होने जा रही है। यहां हम आपको बता रहे हैं 5 कारों के बारे में किस में क्या खास है…

हुंडई टूसो
हुंडई ग्राहकों की बढ़ती एसयूवी डिमांड को देखते हुये टूसो को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपनी इस कार को 2016 में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था। इस कार को 14 नवंबर को लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी इस कार को हुंडई की क्रेटा और सेंटाफी के बीच रख सकती है।
स्फेसिफिकेशंस-
इंजन-2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल
पावर-134 बीएचपी
गियरबॉक्स- 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
अनुमानित कीमत 18 से 25 लाख रुपये के बीच

टोयोटा फॉर्च्यूनर
टोयोटा अपनी एसयूवी कार फॉर्च्यूर को इस महीने की शुरूआत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को अधिकारिक रूप से पुख्ता कर दिया है। इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल में उतारा जा रहा है।
स्फेसिफिकेशंस-
इंजन-2.8 लीटर (डीजल) और 2.7 लीटर (पेट्रोल)
पावर-177 बीएचपी (डीजल) और 164 बीएचपी (पेट्रोल)
टॉर्क- 60एनएम (डीजल) और 245 एनएम (पेट्रोल)
गिरयबॉक्स-6 स्पीड मैनुअल

वोल्वो एस90
वोल्वो भारत में अपनी नई सेडान कार एस90 को इसी महीने की शुरूआत में लॉन्च करने जा रही है। वोल्वो की यह कार अपनी सेगमेंट की कार मर्सडीज बेंज ई-क्लास, ऑडी ए6, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज़ और नई जैगुआर एक्सएफ को टक्कर देने वाली है। माना जा रहा है अभी कंपनी इस कार को केवल डीजल मॉडल में उतार सकती है।
स्फेसिफिकेशंस-
इंजन-2.0 लीटर डी4
पावर- 190 बीएचपी
टॉर्क- 400 एनएम
गियरबॉक्स-8 स्पीड एसिन-वारनर ऑटोमैटिक


मर्सिडीज बेंज सी300 और एस500
मर्सिडीज जीएलए 220डी को पेश करने के बाद कंपनी अपनी कैबरोलेट रेंज को बढ़ाते हुये सी300 और एस500 को भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की ओर से लॉन्च होने वाली यह 10वीं और 11वीं कारें होंगी। इन दोनों कारों को भी नवंबर के शुरुआत में ही पेश कर दिया जायेगा।

सी300 के स्फेसिफिकेशंस-
इंजन-2.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बोचार्ड पेट्रोल
पावर- 240 बीएचपी
टॉर्क- 340 एनएम
गियरबॉक्स- 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
0 से 100 किमी की रफ्तार 6.7 सेकंड में
टॉप स्पीड- 250 किमी प्रतिघंटा

एस500 के पावर स्फेसिफिकेशंस-
इंजन- 4.6 लीटर वी8 बाई-टर्बो पेट्रोल मोटर
पावर- 455 बीएचपी
टॉर्क – 700
गियरबॉक्स -9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
टॉप स्पीड -250

ट्रेंडिंग वीडियो