डर्बीशायर रोड्स पुलिसिंग यूनिट के ट्विटर फीड के अनुसार, ये कार शोरूम से महज 3.2 किलोमीटर दूर पहुंचते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में शामिल लोगों में से कोई भी घायल नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर साझा की गई एक तस्वीर के अनुसार, Ferrari 488 का अगला सिरा काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि इस बात का पता नहीं चल सका है कि आखिर ये एक्सीडेंट कैसे हुआ क्योंकि तस्वीर में कार के अलावा अन्य कुछ नहीं दिख रहा है।
आ रही है Mahindra की ये सस्ती इलेक्ट्रिक SUV, 250Km की रेंज और कीमत होगी बस इतनी
इस हादसे में कार का टॉप फ्रंट, बोनट और इसके हेडलाइट्स के आसपास के हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। माइलेज के आधार पर Ferrari 488 करीब 1.13 करोड़ रुपये से 2.27 करोड़ रुपये की कीमत के बीच आती है। किसी भी कार लवर के लिए ये हादसा दिल दुखाने जैसा है। उम्मीद की जा रही है कि इतनी रकम खर्च करने वाले वाहन मालिक ने इसका बीमा अवश्य करा रखा होगा।
बहरहाल, कार की बात करें तो Ferrari 488 में कंपनी ने 3.9 लीटर की क्षमता का पावरफुल ट्वीन-टर्बो V8 इंजन का इस्तेमाल किया है। ये इंजन 670 PS की दमदार पावर और 760 का टॉर्क जेनरेट करता है। यदि सामान्य भाषा में समझें तो भारत में बेची जाने वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर के मुकाबले इसका इंजन पांच गुना ज्यादा पावर आउटपुट देता है। ये इंजन 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है। ये कार महज 3 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 361 किलोमीटर प्रतिघंटा है।