scriptइंटीरियर और फीचर्स में किसी लग्जरी कार से भी शानदार है Ford की ये सेडान, माइलेज जानकर हो जाएंगे फैन | New ford aspire car's reviews | Patrika News

इंटीरियर और फीचर्स में किसी लग्जरी कार से भी शानदार है Ford की ये सेडान, माइलेज जानकर हो जाएंगे फैन

locationनई दिल्लीPublished: Dec 10, 2018 01:30:45 pm

Submitted by:

Sajan Chauhan

फोर्ड ने भी अपनी कॉम्पैक्ट सेडान फोर्ड एस्पायर ( Ford Aspire ) को नए बदलावों के साथ पेश किया है। आइए जानते हैं कैसी है ये कार…

ford aspire

माइलेज और फीचर्स में किसी लग्जरी कार से भी शानदार है Ford की ये सेडान

अमेरिका की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी फोर्ड ने भी अपनी कॉम्पैक्ट सेडान एस्पायर को नए बदलावों के साथ पेश किया है। लुक की बात की जाए तो एस्पायर के बाहरी लुक्स में खास बदलाव नहीं हैं। इसमें नया फ्रंट ग्रिल, नई हेडलाइट्स और नए फॉगलैंप्स दिए गए हैं। इस कार के साइड और रियर प्रोफाइल में भी खास बदलाव नहीं हैं। आइए जानते हैं कैसी है ये कार और कैसे हैं इसके फीचर्स…
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 95 बीएचपी की पावर और 120 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 20.4 किमी का माइलेज दे सकती है। डीजल इंजन की बात की जाए तो इस कार में 1.5 लीटर इंजन है जो कि 99 बीएचपी की पावर और 215 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 26.1 किमी का माइलेज दे सकती है।
इंटीरियर की बात की जाए तो इस कार में 6.5 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंस सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कार प्ले, फोर्ड SYNC 3 भी दिया गया है। शानदार साउंड क्वॉलिटी, फिट-फिनिश, प्लास्टिक क्वॉलिटी का काम नजर आएगा। स्पेस की बात की जाए तो इस कार में आरामदायक फ्रंट सीट्स, रियर में ज्यादा लेगरूम, स्मार्ट यूटिलिटी स्पेस केबिन दिया गया है। फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में ऑटो एसी, रियर पार्किंग कैमरा, पुश बटन स्टार्ट, इलेक्ट्रोक्रोम आईएरवीएम, पावर फोल्डिंग ओआरवीएमएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी और रियरर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इन कारों से है मुकाबला
फोर्ड एस्पायर का मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज, टाटा जेस्ट, टाटा टिगोर, हुंडई एक्सेंट, फोक्सवैगन एमियो जैसी कारों से है।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो नई फोर्ड एस्पायर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 5.55 से 8.14 लाख रुपये तक है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो