scriptनए अवतार में होंडा सिटी फिर होगी लॉन्च! मारुति सियाज और हुंडई वरना से होगा आमना-सामना | New Honda City facelift India launch by March 2023 rival Maruti Ciaz and verna | Patrika News

नए अवतार में होंडा सिटी फिर होगी लॉन्च! मारुति सियाज और हुंडई वरना से होगा आमना-सामना

locationनई दिल्लीPublished: Jan 24, 2023 03:50:21 pm

Submitted by:

Bani Kalra

फेसलिफ्टेड सिटी में कुछ कॉस्मैटिक और मैकेनिकल बदलाव किये जायेंगे ताकि यह अपने पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर नज़र आये। लेकिन इसमें इंजन वही पुराना मिल सकता है। नए मॉडल के बाहरी लुक में काफी बड़े बदलाव इस बार आपको देखने को मिल सकते हैं

2023_honda_city.jpg
Honda City Facelift: एक ज़माना था जब सेडान कार सेगमेंट में होंडा सिटी का बोलबाला था, लेकिन समय के साथ सिटी का क्रेज ऐसा कम हुआ कि इसके चाहने वाले इससे इतना दूर चले गये कि अब वापसी की कोई उम्मीद ही नहीं है… अब चूंकि सिटी एक फ्लैगशिप कार के रूप में अपनी जगह बना चुकी थी तो होंडा एक बार फिर इस पर दाव लगाने जा रही है और इसे नए अवतार में पेश करने तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्च 2023 में होंडा सिटी फेसलिफ्ट को पेश किया जा सकता है और इसकी कीमत का भी खुलसा होगा

डिजाइन में होंगे बड़े बदलाव

उम्मीद जताई जा रही है कि फेसलिफ्टेड सिटी में कुछ कॉस्मैटिक और मैकेनिकल बदलाव किये जायेंगे ताकि यह अपने पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर नज़र आये। लेकिन इसमें इंजन वही पुराना मिल सकता है। नए मॉडल के बाहरी लुक में काफी बड़े बदलाव इस बार आपको देखने को मिल सकते हैं, इसमें ब्लैक ग्रिल और बड़ा क्रोम बार तो देखने को मिलेगा ही साथ ही आपको नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील, नए टेललैंप्स, बड़ा एयर डैम और अपडेटेड फॉग लैंप असेंबली देखने को मिलेंगे। उम्मीद जताई जा रही है नई सिटी के इंटीरियर में नयापन देखने को मिलने वाला है,इसमें वायरलेस चार्जर और वेंटिलेटेड सीट्स देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: डेली यूज़ के लिए ये हैं बेस्ट किफायती स्कूटर, पावर के साथ मिलेगी बढ़िया माइलेज

इंजन और पावर

2023 Honda City Facelift में दो तरह के इंजन देखने को मिलेंगे, जिनमें 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 121 bhp की पावर जेनरेट करेगा। वहीं, 1.5 लीटर एटकिंसन साइकल पेट्रोल हाइब्रिड इंजन 126 बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा। सिटी के पेट्रोल मॉडल्स 18.4kmpl और पेट्रोल हाइब्रिड वेरिएंट 26.5kmpl तक की माइलेज देंगे। सिटी फेसलिफ्ट में भी 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही CVT और e-CVT ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो