कार

महिंद्रा अप्रैल में लॉन्च करेगी अपनी नई XUV500 एसयूवी, जानें कार की खास बातें

महिंद्रा ने घोषणा की है कि अगले माह यानि अप्रैल में वह अपनी नई XUV500 एसयूवी को लॉन्च करेगी।

Mar 20, 2018 / 06:12 pm

कमल राजपूत

भारत मे एसयूवी की लीडिंग ब्रांड महिंद्रा ने घोषणा की है कि अगले माह यानि अप्रैल में वह अपनी नई XUV500 एसयूवी को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस एसयूव को महिन्द्रा-सैंग्यॉन्ग के नए प्लेटफार्म पर तैयार किया है। बता दें हाल ही में महिंद्रा की मौजूदा XUV 500 को आस्ट्रेलिया के क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली है।
कार में दिए जाने वाले फीचर्स की बात करें तो नई XUV 500 में नए एलॉय व्हील्स, नए बम्पर्स और साथ ही नई ग्रिल भी मिल सकती है। इसके रियर में नए बंपर के साथ एलईडी ऐलीमेंट और रिफ्रेश टेललाइट्स नजर आएंगी। इसमे अपग्रेडेड इंफोटेनमेंट सिस्टम Android Auto/Apple CarPlay के साथ नजर आने वाला है।
इंजन और पॉवर की बात करें तो महिंद्रा की नई XUV 500 में 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा, जो कि 170hp की पावर देगा। इतना ही नही कंपनी नई XUV 500 को नए G9 पेट्रोल AT इंजन में भी पेश करेगी। यह इंजन भी 2.2 लीटर और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा।
दूसरी ओर वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई 2018 स्विफ्ट स्पोर्ट बीरेसिंग (Swift Sport BeeRacing) लिमिटेड एडिशन को इटली में लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस लिमिटेड एडिशन को एक्सक्लूजिव रूप से इटली में आॅनलाइन बेचेगी। इसके अलावा वहां इसे सुजुकी के आॅफिशयल स्टोर पर से भी खरीदा जा सकता है।
कीमत की बात करें तो इटली में स्विफ्ट के इस एडिशन की कीमत 18 हजार यूरो यानि लगभग 14.40 लाख रुपए है। इस कार को वहां पर 18 अप्रैल, 2018 तक ही बुक किया जा सकेगा। 2018 Swift Sport BeeRacing कार को कंपनी ने चैंपियन येलो और दुबई ब्लैक मेटालिक वाले डुअल—टोन पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा बाकी सारे डिजाइन एलीमेंट्स रेगुलर Swift Sport की तरह ही है। स्विफ्ट के नए मॉडल में पुराने मॉडल वाला 1.4 लीटर बूस्टरजेट ट्रर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 138bhp और 230Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Hindi News / Automobile / Car / महिंद्रा अप्रैल में लॉन्च करेगी अपनी नई XUV500 एसयूवी, जानें कार की खास बातें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.