अब तक इस कार का फ्रंट व्यू ही देखने को मिला था, लेकिन इस बार कार का साइड प्रोफाइल सामने आया है। 99 व्हील्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार नई Maruti Alto को दिल्ली में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग के दौरान ली गई स्पाई तस्वीरों में इस कार का साइड प्रोफाइल बिल्कुल साफ नज़र आ रहा है। फिलहाल फ्रंट की बात करें तो, पूरी तरह से नया फ्रंट डिज़ाइन हाल ही में लॉन्च की गई नई सेलेरियो हैचबैक से प्रेरित प्रतीत मालूम होती है। इसके अलावा कार के फ्रंट में नया बंपर और नए हेडलाइट्स सेट्स देखने को मिलती है।
साइज़ में होगा बड़ा बदलाव:
नई मारुति सुजुकी अल्टो में जो सबसे बात सबसे पहले नोटिस होगी वो है इसकी साइज़, स्पाई तस्वीरों पर गौर करें तो ये कार मौजूदा मॉडल के मुकाबले थोड़ी बड़ी हो सकती है। इसकी उंचाई भी पहले से ज्यादा हो सकती है, जो कि कार के भीतर बेहतर हेडरूम प्रदान करेगी। इसके अलावा ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस के चलते ये कार हर तरह के सड़कों पर आसानी से फर्राटा भरने में सक्षम होगी। इसका साइड प्रोफाइल इसे काफी हद तक क्रॉसओवर का लुक दे रहा है।

इस कार को कंपनी के नए अत्याधुनिक Heartect प्लेटफॉर्म पर तैयार कर सकती है, जो कि इसके वजन को हल्का रखते हुए बेहतर मजबूती प्रदान करेगा। इससे कार को बेहतर माइलेज देने में भी मदद मिलेगी। हालांकि अभी इसके इंजन डिटेल्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसे दो अलग-अलग पेट्रोल इंजन में पेश किया जा सकता है।
यह भी पढें: Mahindra का ये ट्रैक्टर जबरदस्त फीचर्स से है लैस! इन ख़ास खेतों में होगा इस्तेमाल
इसके एक वेरिएंट में कंपनी 796cc की क्षमता का 3-सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन प्रयोग करेगी, जो कि 47 bhp की पावर और 69 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा। वहीं दूसरे वेरिएंट में बड़ा 1.0 लीटर की क्षमता का K10C पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो कि 66 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस वेरिएंट में आपको मैनुअल और ऑटोमेटिक का भी विकल्प मिलेगा।
कार के केबिन की अभी कोई तस्वीर हाथ नहीं लगी है, लेकिन माना जा रहा है कि इसके केबिन में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें नए ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया जा सकता है, जैसा कि हमें हाल ही में लॉन्च हुए सेलेरियो और वैगनआर में भी देखने को मिला था। फिलहाल इसके लॉन्च की तारीख के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इसे जल्द ही बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।