script

Maruti Suzuki Celerio नेक्स्ट जनरेशन का कौनसा वेरिएंट होगा आपके बजट में फिट, कीमत और फीचर्स के साथ जानें डिटेल्स

Published: Nov 12, 2021 01:42:35 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

बुधवार 10 नवंबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Celerio नेक्स्ट जनरेशन-2021 का लोग काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे। ऐसे में इसे खरीदने से पहले यह जानना ज़रूरी है कि इस कार का कौनसा वैरिएंट आपके लिए सही होगा। आइए जानते है डिटेल्स के साथ।

screenshot_2021-11-12_maruti_suzuki_celerio.png

Maruti Suzuki Celerio Next-Genration

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने लोगों के लंबे इंतज़ार को खत्म करते हुए 10 नवंबर 2021 को अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार सेलेरिओ का नेक्स्ट जनरेशन 2021 मॉडल भारतीय मार्केट में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस नई हैचबैक कार को 6 रंगों आर्कटिक वाइट, ग्लिस्टनिंग ग्रे, सिल्की सिल्वर, स्पीडी ब्लू, फायर रेड और कैफीन ब्राउन में लॉन्च किया है। पर इसे खरीदने से पहले यह जानना ज़रूरी है कि इस कार का कौनसा वैरिएंट आपके लिए सही होगा? कंपनी की तरफ से इस कार के 7 वैरिएंट LXi, VXi, ZXi, VXi AMT, ZXi AMT, ZXi Plus और ZXi Plus AMT मार्केट में लॉन्च किए गए हैं।
विभिन्न वैरिएंट्स, उनके माइलेज और कीमत

1. LXi – इस वैरिएंट में बॉडी कलर बंपर, फ्रंट ग्रिल पर क्रोम एक्सेंट, 6 बोतल होल्डर्स, फ्रंट एंड रियर हेड-रेस्ट, मैनुअल एसी, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत: 4.99 रुपये।
माइलेज: 25.23 किलोमीटर प्रति लीटर।

2. VXi – इस वैरिएंट में बॉडी कलर ओआरवीएम और दरवाज़े के हैंडल, फुल व्हील कवर, डे-नाइट आईआरवीएम, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, रियर पार्सल शेल्फ, सेंट्रल लॉक, फ्रंट और रियर पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, गियर शिफ्ट इंडिकेटर (मैनुअल), गियर पोज़ीशन इंडिकेटर (मैनुअल), स्पीड-सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, इम्पैक्ट-सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत: 5.63 रुपये।
माइलेज: 25.23 किलोमीटर प्रति लीटर।

3. ZXi – इस वैरिएंट में टर्न इंडिकेटर्स के साथ ओआरवीएम, स्मार्टप्ले डॉक, 4 स्पीकर्स, रिमोट कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, टैकोमीटर, रियर वाइपर और वॉशर, रियर डीफॉगर, हिल होल्ड असिस्ट (ऑटोमैटिक) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत: 5.94 रुपये।
माइलेज: 26 किलोमीटर प्रति लीटर।

4. VXi AMT – इस वैरिएंट में इंजन आइडल स्टार्ट-स्टॉप, हिल होल्ड असिस्ट, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, पावर विंडोज़, ड्राइवर एंड पैसेंजर एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, व्हील कवर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत: 6.13 रुपये।
माइलेज: 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर।

5. ZXi AMT – इस वैरिएंट में इंजन आइडल स्टार्ट-स्टॉप, हिल होल्ड असिस्ट, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडोज़, ड्राइवर एंड पैसेंजर एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत: 6.44 रुपये।
माइलेज: 25.23 किलोमीटर प्रति लीटर।

6. ZXi Plus – इस वैरिएंट में फॉग लाइट्स, 15 इंच के अलॉय व्हील्स, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत: 6.44 रुपये।
माइलेज: 24.97 किलोमीटर प्रति लीटर।

7. ZXi Plus AMT – इस वैरिएंट में इंजन आइडल स्टार्ट-स्टॉप, हिल होल्ड असिस्ट, फॉग लाइट्स, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, पावर विंडोज़, ड्राइवर एंड पैसेंजर एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत: 6.94 रुपये।
माइलेज: 26 किलोमीटर प्रति लीटर।

screenshot_2021-11-12_maruti_suzuki_celerio_design.png
यह भी पढ़े – नई Volvo XC90 हुई भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

इंजन और गियरबॉक्स

इस नई नेक्स्ट जनरेशन सेलेरिओ में 1.0 लीटर K10C K Series ड्यूलजेट, ड्यूल VVT पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 66bhp पावर और 89Nm टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स भी उपलब्ध है।

ट्रेंडिंग वीडियो