scriptNew Maruti Suzuki Celerio Variants explained with price and features | Maruti Suzuki Celerio नेक्स्ट जनरेशन का कौनसा वेरिएंट होगा आपके बजट में फिट, कीमत और फीचर्स के साथ जानें डिटेल्स | Patrika News

Maruti Suzuki Celerio नेक्स्ट जनरेशन का कौनसा वेरिएंट होगा आपके बजट में फिट, कीमत और फीचर्स के साथ जानें डिटेल्स

locationनई दिल्लीPublished: Nov 12, 2021 01:42:35 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

बुधवार 10 नवंबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Celerio नेक्स्ट जनरेशन-2021 का लोग काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे। ऐसे में इसे खरीदने से पहले यह जानना ज़रूरी है कि इस कार का कौनसा वैरिएंट आपके लिए सही होगा। आइए जानते है डिटेल्स के साथ।

screenshot_2021-11-12_maruti_suzuki_celerio.png
Maruti Suzuki Celerio Next-Genration
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने लोगों के लंबे इंतज़ार को खत्म करते हुए 10 नवंबर 2021 को अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार सेलेरिओ का नेक्स्ट जनरेशन 2021 मॉडल भारतीय मार्केट में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस नई हैचबैक कार को 6 रंगों आर्कटिक वाइट, ग्लिस्टनिंग ग्रे, सिल्की सिल्वर, स्पीडी ब्लू, फायर रेड और कैफीन ब्राउन में लॉन्च किया है। पर इसे खरीदने से पहले यह जानना ज़रूरी है कि इस कार का कौनसा वैरिएंट आपके लिए सही होगा? कंपनी की तरफ से इस कार के 7 वैरिएंट LXi, VXi, ZXi, VXi AMT, ZXi AMT, ZXi Plus और ZXi Plus AMT मार्केट में लॉन्च किए गए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.