नई Volvo XC90 हुई भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
नई दिल्लीPublished: Nov 12, 2021 11:34:41 am
वॉल्वो ने गुरुवार को अपनी नई एसयूवी Volvo XC90 भारत में लॉन्च कर दी है। लेटेस्ट एयर क्लीनर टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुई यह कार वॉल्वो की फ्लैगशिप एसयूवी XC90 का फेसलिफ्टेड वेरिएंट है।


Volvo XC90
नई दिल्ली। स्वीडिश कार निर्माता कंपनी वॉल्वो ने गुरुवार को अपनी नई एसयूवी Volvo XC900 भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दी है। नए पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन और लेटेस्ट एयर क्लीनर टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुई वॉल्वो की इस फ्लैगशिप एसयूवी XC90 का फेसलिफ्टेड वेरिएंट भारतीय मार्केट में पहले लॉन्च हो चुकी Volvo S90 और Volvo XC60 के बाद लेटेस्ट मॉडल है।