scriptNissan introduces the Magnite KURO Special Edition | Nissan Magnite KURO स्‍पेशल एडिशन जल्द होगा लॉन्च, जानिए क्या है इसमें खास | Patrika News

Nissan Magnite KURO स्‍पेशल एडिशन जल्द होगा लॉन्च, जानिए क्या है इसमें खास

Published: Sep 14, 2023 05:10:39 pm

Submitted by:

Bani Kalra

निसान मैग्नाइट KURO स्पेशल एडिशन आगामी त्‍योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। इसका आधिकारिक लॉन्च तथा कीमत की घोषणा अक्टूबर 2023 में की जाएगी।

nissan.jpg

निसान (Nissan) ने लगातार 8वें साल ICC के साथ अपनी पार्टनरशिप जारी रखी है। इसके साथ ही कंपनी ने मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के ऑफिशियल पार्टनर के तौर पर जुड़ने के लिए अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite KURO स्‍पेशल एडिशन पेश किया है। मैग्नाइट KURO स्पेशल एडिशन की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। आपको बता दें कि KURO जापानी भाषा का शब्द है जिसका मतलब है ‘’ब्लैक’’ यानि काला और यह नाम इस स्‍पेशल एडिशन की खूबियों को बखूबी अपने आप में समेटे हुए है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.