कार

ईकोस्पोर्ट, आई20 एक्टिव की टक्कर में निसान की “किक्स”

सब-4 मीटर रेंज वाली निसान की यह नई कॉम्पेक्ट एसयूवी कार है जो ईकोस्पोर्ट, आई20 एक्टिव को देगी टक्कर

Mar 28, 2015 / 11:16 am

Anil Kumar

नई दिल्ली। जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी Nissan अपनी एक और सब-4 मीटर रेंज की Compact SUV Car लेकर आई है। बेहद आकर्षक बॉडी डिजायन और अत्याधुनिक फीचर्स से लैस यह कार टेरेनो की थीम पर बनी है। फिलहाल इस कार का कंसेप्ट मॉडल “Kicks” नाम से जारी किया गया है। भारत में यह ईकोस्पोर्ट, आई20 एक्टिव तथा एटियोज क्रॉस जैसी कारों को चुनौति पेश करने वाली है।

2016 ऑटो एक्सपो में होगी डिस्पले-
निसान की नई एसयूवी कार “किक्स” को सबसे पहले अगले आयोजित होने जा रहे दिल्ली ऑटो एक्सपो में डिस्पले किया जा रहा है। इसके बाद इस कार को ग्लोबल स्तर पर भारत समेत दुनिया के कई देशों में उतारा जाएगा।

भारत में सिर्फ डीजल मॉडल-
खबर है कि Nissan Kicks एसयूवी कार को भारत में डीजल मॉडल में उतारा जाएगा। इसमें 1.5 लीटर के9के डीजल इंजन दिया जा रहा है। हालांकि फीचर्स के अनुसार निसान की इस कॉम्पेक्ट एसयूवी में 3 से 4 वेरियंट्स की च्वॉयस दी जा सकती है।

Home / Automobile / Car / ईकोस्पोर्ट, आई20 एक्टिव की टक्कर में निसान की “किक्स”

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.