scriptएडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है Nissan Kicks, फीचर्स जानकर खुद को इसे खरीदने से रोक नहीं पाएंगे | Nissan kicks suv will launch in january 2019 | Patrika News

एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है Nissan Kicks, फीचर्स जानकर खुद को इसे खरीदने से रोक नहीं पाएंगे

locationनई दिल्लीPublished: Dec 09, 2018 12:16:57 pm

Submitted by:

Sajan Chauhan

निसान ( Nissan ) अपनी बेहतरीन कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान किक्स ( Nissan Kicks ) को अगले साल जनवरी में लॉन्च करने जा रही है।

Nissan Kicks

एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है Nissan Kicks, फीचर्स जानकर खुद को इसे खरीदने से रोक नहीं पाएंगे

जापान की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी निसान ( Nissan ) अपनी बेहतरीन कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान किक्स ( Nissan Kicks ) को अगले साल जनवरी में लॉन्च करने जा रही है। भारत में इस कार का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये एसयूवी और कैसे होंगे इसके फीचर्स

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो ये एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों के ऑप्शन में आएगी। पेट्रोल इंजन की बात की जाए तो 1.6 लीटर का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 103 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। वहीं डीजल इंजन की बात की जाए तो इस एसयूवी में 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 84 बीएचपी की पावर और 108 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा।

फीचर्स और लुक
फीचर्स की बात की जाए इस एसयूवी में ड्यूल टोन इंटीरियर्स, लेदर कवर स्टीयरिंग व्हील, 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, अराउंड व्यू मॉनिटर और 360 डिग्री व्यू सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। ग्लोबली मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किए जाने वाली निसान किक्स के शार्प कर्व्स काफी शानदार हैं। इस एसयूवी के फ्रंट में वी मोशन ग्रिल, बड़े हेडलैम्प, स्लीक फॉगलैम्प, बूमेरंग शेप एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप और ट्विन फाइव स्पोक एलॉय व्हील दिए गए हैं।

स्पेस की बात की जाए तो इस एसयूवी में हुंडई क्रेटा से ज्यादा स्पेस होगा। इंटरनेशनल मार्केट में आने वाली निसान किक्स से भारत में आने वाली एसयूवी बड़ी होगी। इस एसयूवी की लंबाई 4384 एमएम, चौड़ाई 1813 एमएम, ऊंचाई 1656 एमएम, व्हीलबेस 2673 एमएम और ग्राउंड क्लियरेंस 200 एमएम है।

ये भी पढ़ें- इस महल में हो रही ईशा अंबानी की शादी, मालिक की है ऐसी लग्जरी लाइफ…कार तक देखने के लिए लगता है टिकट

इन एसयूवी से होगा मुकाबला
लॉन्च होने के बाद भारत में इस एसयूवी का मुकाबला मारूति सुजुकी एस-क्रॉस ( Maruti Suzuki S-Cross ), हुंडई क्रेटा ( Hyundai Creta ) और रेनॉल्ट कैप्चर ( Renault Captur ) से हो सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो