scriptNissan Magnite achieves 100,000 production milestone | Nisaan की इस सबसे सस्ती SUV को जमकर खरीद रहे हैं ग्राहक! एक लाख गाड़ियों का प्रोडक्शन किया हासिल | Patrika News

Nisaan की इस सबसे सस्ती SUV को जमकर खरीद रहे हैं ग्राहक! एक लाख गाड़ियों का प्रोडक्शन किया हासिल

Published: Jun 08, 2023 12:05:32 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Nissan Magnite: निसान ने अपनी 1,00,000वीं मैग्नाइट के मैन्युफैक्चर की घोषणा की है। मैग्नाइट कंपनी की किफायती सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है। निसान ने हाल ही में मैग्नाइट के सभी वेरिएंट्स में BS6 स्‍टेज 2 आरडीई कंप्लायंट वर्जन को शामिल करने के साथ ही सेगमेंट में बेस्ट सेफ्टी फीचर्स और ग्लोबल एनकैप 4.0 रेटिंग पेश की है।


nissan_india.jpg


Nissan Magnite achieves 100,000 production: निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (NMIPL) ने अपनी 1,00,000वीं मैग्नाइट के मैन्युफैक्चर की घोषणा की है। मैग्नाइट कंपनी की किफायती सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे जापानी कंपनी निसान की इंडियन यूनिट निसान मोटर इंडिया ने ‘मेक-इन-इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ विजन के साथ पेश किया है। अब यह गाड़ी बहुत सारे ग्राहकों के लिए फेवरेट ऑप्शन बन चुकी है। निसान ने हाल ही में मैग्नाइट के सभी वेरिएंट्स में BS6 स्‍टेज 2 आरडीई कंप्लायंट वर्जन को शामिल करने के साथ ही सेगमेंट में बेस्ट सेफ्टी फीचर्स और ग्लोबल एनकैप 4.0 रेटिंग पेश की है।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.