scriptNissan Magnite के GEZA स्पेशल एडिशन में क्या है खास, खरीदने से पहले देखें कीमत और फीचर्स | Nissan Magnite GEZA Special Edition launched in india | Patrika News

Nissan Magnite के GEZA स्पेशल एडिशन में क्या है खास, खरीदने से पहले देखें कीमत और फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: May 29, 2023 10:46:04 am

Submitted by:

Bani Kalra

Magnite GEZA Special Edition: ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखने हुए। Nissan Magnite का GEZA स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी एक्श शोरूम कीमत 7.39 लाख रुपये रखी है।

nissan_india.jpg


Nissan Magnite GEZA Special Edition:
4 मीटर से कम लम्बाई वाली कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में वैसे तो कई मॉडल आपको मिल जायेंगे लेकिन निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) एक ऐसा मॉडल है जिसने आते ही बाजार में अपनी जगह आसानी से बना ली। लेकिन अब कंपनी ने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखने हुए । Nissan Magnite का GEZA स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी एक्श शोरूम कीमत 7.39 लाख रुपये रखी है।

इस नए को खास तौर पर म्यूजिक लवर्स को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है. निसान मैग्नाइट गेजा अडवांस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पावरफुल परफॉर्मेंस, धांसू फीचर्स और बेहतर सेफ्टी टेक्नॉलजी से लैस है। Magnite GEZA स्पेशल एडिशन जापानी थिएटर और इसके एक्सप्रेसिव म्यूजिकल थीम से प्रेरित है।


नई Magnite GEZA में क्या है खास



डिजाइन के तौर पर निसान ने मैग्नाइट गेजा (Magnite GEZA) के स्पेशल एडिशन में कोई बदलाव नहीं किया है और न ही इसके इंजन में कोई फेर बदल किया है, लेकिन अब इसमें फीचर्स काफी मजेदार मिलने वाले हैं। इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्ट दिया है जोकि वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट देता है, इसमें JBL स्पीकर्स लगे हैं।

इसके अलावा ऐप के साथ लाइट कंट्रोल, ट्रैजेक्टरी गाइडलाइंस के साथ रियर कैमरा, प्रीमियम बेज कलर की सीट अपहोल्स्ट्री (ऑप्शनल) और शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह मोनोटोन कलर्स की एक सीरीज में उपलब्ध है, जो ग्राहकों को उनकी प्राथमिकताओं के अनुरूप कलर ऑप्शन चुनने का मौका देता है।





Magnite GEZA Special Edition के खास फीचर्स

 

nissan_magnite_4_in_one.jpg



4 स्टार सेफ्टी रेटिंग:

निसान मैग्नाइट 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटर, एयरबैग्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस मौके पर निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि, “द बिग, बोल्ड, ब्यूटीफुल निसान मैग्नाइट अपने बेजोड़ मूल्य, उच्च सुरक्षा रैंकिंग और रखरखाव की कम लागत के साथ एक गेम चेंजर है।


यह भी पढ़ें

अभी खरीद लीजिये होंडा की ये दो कारें एक जून से होने जा रही हैं इतनी महंगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो