scriptPaytm CEO Vijay Shekhar Sharma ask Elon Musk Deliver Tesla on TajMahal | Elon Musk को आई Taj Mahal की याद तो पेटीएम के विजय शर्मा ने पूछ लिया Tesla की डिलीवरी पर सवाल, जानें क्या है पूरा मामला | Patrika News

Elon Musk को आई Taj Mahal की याद तो पेटीएम के विजय शर्मा ने पूछ लिया Tesla की डिलीवरी पर सवाल, जानें क्या है पूरा मामला

locationनई दिल्लीPublished: May 11, 2022 09:18:19 am

Submitted by:

Bhavana Chaudhary

Paytm के सीईओ शर्मा ने, मस्क को भारतीय सड़कों पर Self-Driving Vehicle के निर्माण की चुनौतियों के बारे में चेतावनी भी दी। इन्होंने कहा कि टेस्ला के लिए भारत में SFD का निर्माण करना एक अविश्वसनीय चुनौती होगी।

elon_musk-amp1_1.jpg
Elon Musk

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Tesla के सीईओ एलन मस्क का विवादों से गहरा नाता है, ये हमेशा से सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में इन्होंने अपनी मॉं के साथ आगरा में ताजमहल के दौरे को याद किया। इन्होंने लिखा कि "यह वास्तव में दुनिया का एक अजूबा है"। यहां दिलचस्प बात यह रही कि जब ये (Musk) ताजमहल का जिक्र कर रहे थे, तभी पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि आप इस ऐतिहासिक स्मारक पर पहली टेस्ला कार (Tesla car) की डीलीवरी कर सकते हैं।



Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.