scriptपीएम मोदी की कार पर बम, ग्रेनेड और मिसाइल भी हैं बेअसर | PM Modi's car is bomb, grenade and missile proof. | Patrika News

पीएम मोदी की कार पर बम, ग्रेनेड और मिसाइल भी हैं बेअसर

Published: Sep 09, 2015 11:42:00 am

प्रधानमंत्री मोदी के काफिले में आगे-पीछे एक हाई सिक्योरिटी ज़ोन बना कर चलती हैं कई गाड़ियां

pm fleet

pm fleet

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी विश्व स्तर पर किस कदर लोकप्रिय हैं यह तो लगभग सभी जानते हैं। लेकिन जिस व्यक्ति के इतने अधिक प्रसंशक हो उसके दुश्मनों की तादाद भी उतनी ही अधिक होगी। इसीलिए पीएम की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा मानक इतने अधिक कड़े रखे जाते हैं कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते। क्या आप जानते हैं कि पीएम मोदी जिस बीएमडब्ल्यू में सफर करते हैं, उस पर मिसाइल और खतरनाक बम भी बेअसर हैं। सिर्फ इतना ही नहीं पीएम के काफिलें में इसके अलावा और भी अन्य कई ऐसी गाड़ियां रहती हैं जिनमें हैरान कर देने वाली खासियतें हैं। पीएम का काफिला जब चलता है तो उनके काफिले में कई सारी गाड़ियां उनके आगे पीछे एक हाई सिक्योरिटी ज़ोन बनाते हुए चलती हैं। प्रधानमंत्री के काफिले में ये गाडि़यां आतंकी हमलों के डर के कारण वर्ष 2003 में शामिल की गई हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री सफेद एंबेसडर में सफर करते थे। सूत्र बताते हैं कि पीएम के काफिले में ऐसी एक दर्जन से भी ज्यादा बीएमडब्लयू और एसयूवी हैं जो कि एसपीजी द्वारा इस्तेमाल की जाती हैं। 

पीएम की बीएमडब्लयू और क्या है खास?
1. मिसाइल, बम, यहां तक की गैस अटैक का भी असर नहीं
2. कार का फ्यूल टैंक इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ब्लास्ट के बाद भी सुरक्षित रहेगा
3. गाड़ी की अपनी ऑक्सीजन सप्लाई है, जो किसी से भी नहीं रूकेगी
4. स्टेट-ऑफ-आर्ट कम्यूनिकेशन सिस्टम से है लैस
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो