script

पॉल्युशन का सॉल्युशन! ये कार खुद शुद्ध करेगी अंदर बाहर की हवा

Published: May 03, 2016 02:46:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

टेस्ला कंपनी ने बनाया है ये कार तथा पर्यावरण में मौजूद अशुद्ध हवा शुद्ध करने वाला सिस्टम

Tesla Model X

Tesla Model X

नई दिल्ली। पॉल्युशन की समस्या के चलते दिल्ली जैसे शहरों में जहां अभी वाहनों पर बैन लगा रहा है, उसी बीच टेल्ला कंपनी ने इसका सॉल्युशन निकाल लिया है। इस कंपनी ने एक ऐसे सिस्टम का सफल तौर पर परीक्षण किया है जो कार ही नहीं बल्कि उसके आप-पास की हवा को भी प्रदूषण मुक्त करती हुई चलेगी।

इस नाम से बनाया सिस्टम
टेस्ला ने अपने इस अनोखे सिस्टम को एचईपीए एयर फिल्ट्रेशन नाम से बनाया है जो कार और उसके आस-पास के वातावरण की प्रदूषित हवा को साफ कर देता है। इसके अलावा कंपनी बायोवेपन डिफेंस मोड नाम से एक और सिस्टम बनाया है जो गैस आधारित हथियारों के हमले के नाकाम कर देता है।

इस कार में किया सफल परीक्षण
टेस्ला ने अपने इस सिस्टम को टेस्ला मॉडल एक्स में लगाकर परीक्षण किया जो पूरी तरह से सफल रहा। इस दौरान इस सिस्टम ने कार के अंदर तथा उसके आस-पास मौजूद हवा को शुरू कर दिखाया। इस काम को करने में इस सिस्टम को महज 2 मिनट का समय लगा जो कि अपने आप में एक आश्चर्य है।


इस कार में आएगा ये सिस्टम
Tesla Mode X पहली ऐसी कार है जो इस क्रांतिकारी फिल्ट्रेशन सिस्टम के साथ आ रही है। हालांकि इसके बाद यह सिस्टम इसकी दूसरी कार Model S में दिया जाएगा।

पॉल्युशन का सॉल्युशन है ये कार
गौरतलब है टेस्ला मॉडल एक्स को भारत में लॉन्च करने की बात चल रही है। ऐसे में एचईपीए एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम वाली यह कार दिल्ली जैसे शहरों में Pollution के Solution का काम बखूबी कर सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो