Published: Mar 06, 2023 02:34:59 pm
Bani Kalra
Neetu Singh: एक्टर रणबीर कपूर की मां नीतू सिंह ने अपने लिए नई मर्सिडीज-बेंज मायबैक जीएसएस 600 सुपर लग्जरी कार खरीदी है। इस कार की कीमत 3 करोड़ (एक्स शोरूम)रुपये है। वैसे मर्सिडीज की इस लग्जरी मॉडल को पहले भी कई स्टार्स ने ख़रीदा है।
Neetu Singh Buys Mercedes Maybach GLS600 SUV: बॉलीवुड और लग्जरी कारों का साथ हमेशा से ही रहा है। आये दिन खबरें सुनने में आती रहती हैं कि इस स्टार ने कार खरीदी उस स्टार ने वो कार खरीदी। खैर अपने समय की लोकप्रिय एक्ट्रेस और एक्टर रणबीर कपूर की मां नीतू सिंह ने अपने लिए नई मर्सिडीज-बेंज मायबैक जीएसएस 600 सुपर लग्जरी कार खरीदी है। इस कार की कीमत 3 करोड़ (एक्स शोरूम)रुपये है। वैसे मर्सिडीज की इस लग्जरी मॉडल को पहले भी कई स्टार्स ने ख़रीदा है। यह एक ऐसी गाड़ी है जिसमें कई एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया गया है। वैसे आपको बता दें कि अभी अजय देवगन और दीपिका पादुकोण ने भी इस लग्जरी एसयूवी को खरीदा है। आइये जानते हैं आखिर इस कार में ऐसा क्या है जिसके पीछे स्टार्स इतने दीवाने हैं।