scriptRenault Kiger Best Family Compact SUV With Better Safety partnered | Renault Kiger: फैमिली के लिए बेस्ट है ये किफायती सब-कॉम्पैक्ट SUV, कम दाम में बेहतर सेफ़्टी और महज 40 पैसे/Km का मेंटनेंस खर्च | Patrika News

Renault Kiger: फैमिली के लिए बेस्ट है ये किफायती सब-कॉम्पैक्ट SUV, कम दाम में बेहतर सेफ़्टी और महज 40 पैसे/Km का मेंटनेंस खर्च

locationनई दिल्लीPublished: May 27, 2022 11:32:37 am

Submitted by:

Ashwin Tiwary

Renault Kiger को कंपनी ने बतौर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश किया है, आकर्षक लुक और आधुनिक तकनीक से लैस ये SUV अपने सेग्मेंट में न केवल किफायती है बल्कि सबसे बेहतर सेफ़्टी फीचर्स के साथ आती है। डेली कम्यूट के लिए ये एसयूवी आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगी।

renault_kiger_cover-_amp.jpg
Renault Kiger

इंडियन मार्केट में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट तेजी से मशहूर हो रहा है। कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो मेंटनेंस के चलते लोग इस सेग्मेंट की गाड़ियों के ज्यादा पसंद करते हैं। यदि आप भी ऐसे ही एक SUV के तलाश में हैं, तो फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault की हाल ही में लॉन्च की गई, नई Kiger आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.