scriptRenault Lodgy की एडवांस बुकिंग शुरू, लॉन्च जल्द | Renault Lodgy advance bookings open, launch nearby | Patrika News

Renault Lodgy की एडवांस बुकिंग शुरू, लॉन्च जल्द

Published: Mar 29, 2015 01:02:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

रेनो की नई एमपीवी कार “लॉजी” की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, ऑफिशियल लॉन्च जल्द

नई दिल्ली। फ्रेंच कार निर्माता रेनो अपनी नई एमपीवी कार लॉजी जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए एडवांस बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया है। Renault Lodgy की एडवांस बुकिंग अमाउंट 50000 रूपए रखी गई है। भारत में यह कॉम्पेक्ट एमपीवी कार मारूति एर्टिगा तथा होंडा मोबिलियो को टक्कर देने वाली है।

ऑफिशियल वेबसाइट पर हुई लाइव-
रेनो लॉजी को कपंनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर डिस्पले भी कर दिया गया है। इस कार को 8 लाख से 10 लाख रूपए के बीच की कीमत मे उतारा जा सकता है। हालांकि वेरियंट्स के आधार पर इसमें 3 से 4 वेरियंट्स की च्वॉयस दी जा सकती है।

डीजल मॉडल में मिलेगी-
रेनो लॉजी एमपीवी कार को फिलहाल डीजल मॉडल में ही उतारा जा रहा है। इसमें रेनो डस्टर में दिया गया 1.5 लीटर डीसीआई इंजन दिया गया है जो 110 पीएस का पावर जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मेनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि इसमें 85 पीएस वाला मॉडल भी उपलब्ध होगा जिसमें 5 स्पीड मेनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

रेनो लॉजी के खास फीचर-
फ्रेंच कार निर्माता की यह एमपीवी कार आकर्षक बॉडी डिजायन में आ रही है। इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग व्हील, एयर कंडीशन वेंट्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं। फीचर्स के मामले में यह टोयोटा इनोवा तथा निसान इवेलिया को भी टक्कर देने वाली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो