scriptRenault ने लॉन्च की Logdy कार, जानिए कीमत और फीचर्स | Renault Lodgy launched in India at Rs 8.19 Lakh | Patrika News

Renault ने लॉन्च की Logdy कार, जानिए कीमत और फीचर्स

Published: Apr 17, 2015 09:23:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

85पीस और 110पीएस पावर मॉडल की में आई Renault Lodgy में मिलेगी 7 और 8 सीटों की च्वॉयस

नई दिल्ली। फ्रेंच कार निर्माता रेनो ने अपनी बहुप्रतिक्षित एमपीवी कार Renault Lodgy को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलाहल इसे डीजल मॉडल में उतारा है जिसमें 85पीएस और 110पीएस पावर वाले मॉडल उतारे गए हैं। फीचर्स के अनुसार इस कार में 7 वेरियंट्स की च्वॉयस की दी गई है। इसके अलावा इसमें 7 और 8 सीटों की पसंद भी दी गई है। सभी वेरियंट्स की कीमत 8.19 लाख रूपए से 11.79 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली के अनुसार) रखी गई है।

Renault Lodgy 85PS के वेरियंट्स और कीमत-
Std – 8.19 लाख रूपए
RxE – 8.99 लाख रूपए
RxL – 9.59 लाख रूपए
RxZ – 10.89 लाख रूपए

Renault Lodgy 110PS के वेरियंट्स और कीमत-
RxL – 10.09 लाख रूपए
RxZ 8 Seater – 10.49 लाख रूपए
RxZ 7 Seater – 11.79 लाख रूपए

पावर और माइलेज-
रेनो लॉजी में 1.5 लीटर, के9के टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। इसमें 5 स्पीड मेनुअल गियरबॉक्स दिए हैं। कंपनी के मुताबिक इसका माइलेज 21.04 किलोमीटर प्रतिलीटर का है।

खास फीचर-
रेनो ने अपनी इस एमपीवी कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेटेलाइट नेविगेशन सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल तथा डीवीडी जैसे स्पेशल फीचर्स दिए हैं। फीचर्स और कीमत के मामले इसकी सीधी टक्कर मारूति एर्टिगा, टोयोटा इनोवा तथा महिन्द्रा जायलो जैसी कारों से होने वाली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो