scriptAlto, EON की टक्कर में रेनो की नई छोटी कार | Renault small car launch in India set for this May | Patrika News

Alto, EON की टक्कर में रेनो की नई छोटी कार

Published: Apr 16, 2015 12:30:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

रेनो लॉजी एमपीवी लॉन्च करने के बाद कंपनी अब छोटी कार लेकर आई है अल्टो, इओन को देगी टक्कर

नई दिल्ली। फ्रेंच कार निर्माता Renault अब नई छोटी कार के भारतीय स्मॉल कार मार्केट में एंटी करने जा रही है। रेनो की यह 800 सीसी इंजन वाली कार है जिसे मई में लॉन्च किया जा रहा है। भारत में रेनो की यह छोटी कार अपने सेगमेंट में मारूति अल्टो, हुंडई इओन तथा शेरवले स्पार्क जैसी कारों को चुनौति पेश करने वाली है।

रेनो की ग्लोबल कार है
इस कार को रेनो और निसान ने मिलकर बनाया है। कंपनी की यह ग्लोबल कार है जिसकी लॉन्चिंग 20 मई को भारत से शुरू की जा रही है। कंपनी ने इसमें 800 सीसी, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जिससे इसका माइलेज भी बहुत होगा।

नए प्लेटफार्म पर बनी है
रेनो की यह नई कार बिल्कुल नए सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म बनी है। जिससे यह काफी आकर्षक बॉडी डिजायन वाली होगी। इसके अलावा इसमें कई सारे नए कंफर्ट और सेफ्टी भी दिए गए है। भारत समेत इस कार को ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में उतारा जाएगा। भारत में इस नई रेनो कार की कीमत 3 से 4 लाख रूपए के बीच में हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो